शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. Tuesday totke
Written By

मंगलवार विशेष : आज क्या करें कि हर काम आसानी से हो जाए

मंगलवार विशेष : आज क्या करें कि हर काम आसानी से हो जाए - Tuesday totke
* मंगलवार : इसकी प्रकृति उग्र है। मंगलवार का दिन हनुमानजी है। हर कार्य में मंगलकारी परिणाम प्राप्त करने के लिए मंगलवार का उपवास रखना चाहिए।
 
ये कार्य करें :
 
* इस दिन लाल चंदन या चमेली के तेल में मिश्रित सिन्दूर लगाएं।
 
* मंगलवार ब्रह्मचर्य का दिन है। यह दिन शक्ति एकत्रित करने का दिन है।
 
* दक्षिण, पूर्व, आ‍ग्नेय दिशा में यात्रा कर सकते हैं। 
 
* शस्त्र अभ्यास, शौर्य के कार्य, विवाह कार्य या मुकदमे का आरंभ करने के लिए यह उचित दिन है।
 
* बिजली, अग्नि या धातुओं से संबंधित वस्तुओं का क्रय-विक्रय कर सकते हैं।
 
* मंगलवार को ऋण चुकता करने का अच्छा दिन माना गया है। इस दिन ऋण चुकता करने से फिर कभी ऋण लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
 
ये कार्य न करें :
 
* मंगलवार सेक्स के लिए खराब है। इस दिन सेक्स करने से बचना चाहिए।
 
* मंगलवार को नमक नहीं खाना चाहिए। इससे स्वास्थ्य पर असर पड़ता है और हर कार्य में बाधा आती है।
 
* पश्‍चिम, वायव्य और उत्तर दिशा में इस दिन यात्रा वर्जित।
 
* मंगलवार को मांस खाना सबसे खराब होता है, इससे अच्छे-भले जीवन में तूफान आ सकता है। 
 
* मंगलवार को किसी को ऋण नहीं देना चाहिए वर्ना दिया गया ऋण आसानी से मिलने वाला नहीं है।
ये भी पढ़ें
ये हैं हनुमानजी के 12 परम भक्त, आप भी चौंक जाएंगे जानकर