• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Somwar ke 5 upay
Written By
Last Modified: रविवार, 12 जून 2022 (11:11 IST)

सोमवार के दिन कर लें ये 5 उपाय, हो जाएंगे मालामाल

सोमवार के दिन कर लें ये 5 उपाय, हो जाएंगे मालामाल - Somwar ke 5 upay
सोमवार का दिन शिवजी और चंद्रदेव का दिन है। हिन्दू धर्म के अनुसार सोमवार को सप्ताह का दूसरा दिन माना जाता है। इस दिन शिवजी की पूजा करने के प्रचलन है। आओ जानते हैं कि सोमवार को कौनसे 5 उपाय करने से हो जाएंगे आप मालामाल।
 
1. चंद्रदोष करें दूर : रविवार को कच्चा दूध अपने सिरहाने रखकर सोएं एवं सोमवार को प्रात: उसे बबूल के वृक्ष पर चढ़ा दें। ऐसे करने से चंद्रदोष तो दूर होगा ही साथ ही धन के मार्ग में आ रही रुकावट भी दूर होगी। चन्द्रमा कष्ट दे रहा हो तो रात को दूध या पानी से भरा बर्तन सिरहाने रखकर सो जाएं और सुबह पीपल के पेड़ में डाल दें। 
 
2. करें निवेश : सोमवार को निवेश करना अच्छा माना गया है। यदि आप निवेश में लाभ कमाना चाहते हैं तो इस दिन शिवजी की पूजा करने के बाद निवेश करें। यदि आप सोना, चांदी या शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं तो सोमवार को चुनें।
 
3. सफेद वस्त्र : इस दिन श्वेत वस्त्रों का प्रयोग करना चाहिए जिससे शुभता प्रदान होती है। श्‍वेत वस्‍त्र को मां लक्ष्मी का वस्त्र भी माना जाता है।
 
4. व्यापार : इस दिन दूध से जुड़े व्यापार, कृषि कार्य या लेखन कार्य का शुभारंभ करना उचित है। इससे व्यापार में सफलता मिलेगी और आपकी आमदानी बढ़ेगी। 
 
5. कुल देवता की पूजा : यदि आपको मानसिक, शारीरिक या आर्थिक कष्ट हो तो इस दिन विधिवत रूप से कुलदेवता की पूजा करें। चावल का दान करें। सफेद गाय को चारा खिलाएं।
ये भी पढ़ें
Weekly Horoscope 2022: इस सप्ताह किन राशियों का चमकेगा भाग्य, पढ़ें 12 राशियों का साप्ताहिक भविष्य