रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Sawan Somvar upay for promotion in job
Written By

श्रावण अधिक मास का तीसरा सोमवार व्रत, नौकरी में तरक्की के लिए करें ये उपाय

श्रावण अधिक मास का तीसरा सोमवार व्रत, नौकरी में तरक्की के लिए करें ये उपाय - Sawan Somvar upay for promotion in job
Sawan Somvar vrat 2023 : आज 7 अगस्त 2023 को अधिक सावन मास का तीसरा सोमवार मनाया जा रहा है। भगवान शिव जी को प्रसन्न करने के लिए आज के दिन सावन सोमवार का व्रत रखा जाता है। 
 
धार्मिक मान्यता के अनुसार शिव जी के जो भी भक्त सावन सोमवार व्रत सच्चे मनपूर्वक करता है, उसे भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होकर नौकरी, व्यवसाय में तरक्की और सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो‍ती है। इतना ही नहीं इस व्रत से कुंडली में चंद्र ग्रह से जुड़े सभी दोष दूर होकर कार्य में मन लगता है और आप अपने कार्यस्थल पर अच्छा प्रदर्शन कर पा‍ते हैं। 
 
आइए जानते हैं आज का खास उपाय- 
 
यदि आप निरंतर कड़ी मेहनत कर रहे हैं और इसके बाद भी आपको नौकरी या कार्यक्षेत्र में सफलता नहीं मिल रही है तो आज सावन के 5वें सोमवार और अधिक मास के तीसरे श्रावण सोमवार के दिन गन्ने के ताजा रस से भगवान शिव का अभिषेक करें। लेकिन ध्यान रहे कि गन्ने के रस में बर्फ का उपयोग न किया गया हो और वह झूठे बर्तन में निकाला हुआ न हो। 
 
इसके लिए आप जहां से भी गन्ने का रस खरीद रहे हैं, उसे यह बोलकर ही लें कि आपको भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करना है, और स्वच्छ और साफ-सुथरे तरीके से  निकाला हुआ रस ही शिवलिंग पर अर्पित करें, निश्चित ही इस उपाय आपको नौकरी में अच्छी तरक्की मिलेगी और करियर में उन्नति के नए रास्ते भी खुलेंगे। 
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें
क्या आप जानते हैं हनुमान जी की पत्नी का नाम, कैसे हुआ था उनका विवाह