• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. prediction: 5 predictions that will definitely come true
Written By WD Feature Desk
Last Modified: मंगलवार, 17 जून 2025 (15:59 IST)

भविष्यवाणी: 5 भविष्यवाणियां सच होकर ही रहेगी, कोई टाल नहीं सकता

Prediction
जिस तरह से वर्तमान समय में हम वैश्विक, धार्मिक, कट्टरपंथी, खगोलीय, राजनीति, प्राकृतिक और आर्थिक हालात को देख रहे हैं इसके चलते भविष्य में कुछ घटनाओं का होना अब तय माना जा रहा है। भविष्यवक्ताओं की भविष्यवाणी, ज्योतिषियों के ग्रह नक्षत्रों का विश्लेषण और सामाजिक चलन का विश्लेषण करने वालों की राय के अनुसार भविष्य में बड़े परिवर्तन हमें देखने को मिलेंगे।ALSO READ: नास्त्रेदमस ने हिंदू धर्म के बारे में क्या भविष्यवाणी की थी?
 
1. तृतीय विश्व के दौरान भारत पाकिस्तान युद्ध होगा: सभी भविष्यवक्ताओं के अनुसार निकट भविष्य में तीसरा विश्व युद्ध होगा। इसकी शुरुआत हो चुकी है। इस बीच भारत-पाकिस्तान युद्ध होगा। इस युद्ध में पाकिस्तान का नामोनिशान मिट जाएगा। यह युद्ध कब होगा यह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन यह मान लें कि युद्ध शुरू हो चुका है। अब बस हथियार जमा किए जा रहे हैं। युद्ध में भारत को भी भारी नुकसान उठाना पड़ेगा लेकिन अंतत: जीत भारत की होगी। कट्टरपंथी ताकतों और आतंकवाद का अंत होगा।
 
2. सनातन हिंदू धर्म की शरण में होगा विश्व: सांप्रदायिकता और शत्रुता के एक लंबे दौर के बाद सभी धर्म तथा जातियां एक ही विचारधारा को मानने लगेगी और वह विचारधारा होगी सनातन धर्म की भक्तिवादी विचारधारा। लोग श्रीकृष्‍ण और गीता की शरण में खुद को शांतिपूर्ण और सुरक्षित महसूस करेंगे। गीता विश्व का धर्मग्रंथ होगा।ALSO READ: भविष्यवाणी: ईरान में होगा तख्तापलट, कट्टरपंथी खामेनेई की ताकत का होगा अंत!
 
3. जलवायु परिवर्तन: आने वाले समय में मौसम चक्र बदल जाएगा। धरती का तापमान बढ़ जाएगा। ग्लेशियरों के पिघलने की रफ्तार तेज होगी। सुहाने मौसम की जगह लोगों को कठिन मौसम की पीड़ा झेलना होगी। जलवायु परिवर्तन के कारण बाढ़, तूफान और जल संबंधित प्राकृतिक आपदाएं बढ़ सकती हैं। भूकंप, सुनामी और आंधी तूफानों की संख्या बढ़ जाएगी। करीब 8 वर्षों तक मौसम अनियमित और एस्ट्रीम रहेगा। दुनियाभर में जल संकट देखने को मिलेगा। पानी के लिए युद्ध होगा।
Asteroid
4. एस्टेरॉयड का टकराव: कहते हैं कि हमारे सौर मंडल में करीब 20 लाख एस्टेरॉयड घूम रहे हैं। NASA के पास पृथ्वी के आसपास 140 मीटर या उससे बड़े करीब 90 प्रतिशत एस्टेरॉयड को ट्रैक की क्षमता है। अंतरिक्ष में भटक रहा सबसे बड़ा उल्का पिंड '2005 वाय-यू 55' है लेकिन फिलहाल खतरा एस्टेरॉयड एपोफिस से है। कई बड़े वैज्ञानिकों को आशंका है कि एपोफिस या एक्स नाम का ग्रह धरती के काफी पास से गुजरेगा और अगर इस दौरान इसकी पृथ्वी से टक्कर हो गई तो पृथ्वी को कोई नहीं बचा सकता। हालांकि कुछ वैज्ञानिक ऐसी किसी भी आशंका से इनकार करते हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि ब्रह्मांड में ऐसे हजारों ग्रह और उल्का पिंड हैं, जो कई बार धरती के नजदीक से गुजर चुके हैं।
 
5. महामारी: नया रोग या कोई नई महामारी के आने के योग भी बन रहे हैं। कोविड 19 से भी भयंकर कोई वायरल संक्रमण होने की संभावना है जिसके लोग कुछ ही घंटों में मरने लगेंगे। इसके चलते पूरे विश्व में भयंकर भय और चिंता रहेगी। मानसिक बेचैनी और तनाव बढ़ जाएगा। लोगों को अभी से ही अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए इम्यून सिस्टम को मजबूत करना होगा अन्यथा कई लोग आने वाली नई महामारी की चपेट में आ सकते हैं।