नौतपा 2019 समाप्त : ना गर्मी, ना बारिश, पता नहीं क्या होगा मॉनसून में इस बार
हिन्दी पंचांग का तीसरा माह ज्येष्ठ 17 जून 2019 तक रहेगा। इन दिनों में सूर्यदेव रौद्र रूप में रहते हैं, इस कारण इन दिनों में गर्मी काफी अधिक रहती है।
हर साल चैत्र और वैशाख मास में गर्मी धीरे-धीरे बढ़ती है और ज्येष्ठ में चरम पर आ जाती है।
इसी माह में शनिवार, 25 मई से नौतपा शुरू हुआ और 3 जून को समाप्त होने जा रहा है। नौतपा मुख्य रूप से मॉनसून की भविष्यवाणी करता है। अगर नौतपा खूब तपता है तो उस साल खूब जमकर बारिश होती है लेकिन अगर नौतपा में बारिश हो जाए (जिसे रोहिणी गलना कहते हैं) तो उस वर्ष भीषण जलसंकट होता है।
लेकिन इस बार के नौतपा में जानकारों को कुछ समझ नहीं आया, भविष्यवाणियां इन दिनों के खूब तपने की थी पर वास्तव में ऐसी कोई गर्मी नहीं पड़ी जिसे नौतपा की गर्मी कहा जाए और तो और ना आंधी, तूफान, ना पानी.. ऐसे में रोहिणी भी नहीं गली... अब सवाल यह है कि इस स्थिति में मॉनसून को लेकर क्या भविष्यवाणी की जाए...
जानकारों के अनुसार देश के कुछ हिस्सों में जमकर गर्मी पड़ी है अत: इस वर्ष बारिश अच्छी होने के आसार हैं लेकिन देश के मध्य क्षेत्र और उत्तरी इलाकों में वांछित गर्मी नहीं पड़ी इसलिए माना जा रहा है कि मॉनसून पर इसका असर पड़ेगा।