• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Naukri pane ke liye upay in hindi
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 (13:02 IST)

Naukri Ke Upay: मनचाही नौकरी पाने के लिए कौनसे उपाय करना चाहिए?

Naukri Ke Upay: मनचाही नौकरी पाने के लिए कौनसे उपाय करना चाहिए? - Naukri pane ke liye upay in hindi
Naukri Ke Upay: बेरोजगारी के दौर में एजुकेशन के बाद नौकरी पाना भी एक बड़ा टॉस्क रहता है। कई लोगों को तो आसानी से नौकरी मिल जाती है परंतु कई लोगों को भाग्य का साथ नहीं मिलने के कारण भटकना पड़ता है। आज हर कोई सरकारी नहीं तो प्राइवेट नौकरी पाना चाहता है। नौकरी मिल भी जाती है तो मनचाही नहीं मिलती है। जब नहीं मिलती है नौकरी तो व्यक्ति भगवान की शरण में जाता है और ज्योतिष के उपाय भी करता है। यह कार्य मन में उम्मीद और विश्‍वास को कायम रखते हैं। सकारात्मक सोच से सभी कुछ हासिल‍ किया जा सकता है।ALSO READ: Shani Gochar: 2025 में इन राशियों को नौकरी और करियर में देखना पड़ेगा संघर्ष का समय

 
1. रोजाना शिवलिंग पर जल चढ़ाकर अक्षत यानी चावल अर्पित करना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार इस उपाय से व्यक्ति को अखंड लक्ष्मी की प्राप्ति होती है। 
 
2. इंटरव्यू देने जाते समय यदि रास्ते में कोई गाय नजर आ जाए तो उसे आटा-गुड़ खिला कर जाएं। 
 
3. आपको नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाना है तो घर से निकलने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। 
 
4. बजरंग बली का फोटो जिसमें उनका उड़ता हुआ चित्र हो घर में रखना चाहिए और उसकी पूजा करना चाहिए। 
 
5. एक नींबू के ऊपर चार लौंग गाड़ दें और 'ॐ श्री हनुमते नम:' मंत्र का 108 बार जप करके नींबू को अपने साथ लेकर जाएं। आपका काम अवश्य बन जाएगा। 
 
6. रूके हुए कार्य सिद्धि के लिए यह टोटका बहुत ही लाभदायक है। किसी भी गणेश चतुर्थी को गणेश जी का ऐसा चित्र घर पर लगाएं, जिसमें उनकी सूंड दाईं ओर मुड़ी हुई हो। उनकी आराधना करें। उनके आगे लौंग तथा सुपारी रखें। जब भी कहीं काम पर जाना हो, तो इस लौंग तथा सुपारी को साथ लेकर जाएं, तो काम सिद्ध होगा। 
 
7. श्रीकृष्ण का मूलमंत्र 'कृं कृष्णाय नमः' है। अपना सुख चाहने वाले प्रत्येक मनुष्य को इस मूलमंत्र का जाप प्रातः काल नित्य क्रिया व स्नानादि के पश्चात एक सौ आठ बार करना चाहिए। ऐसा करने वाले मनुष्य सभी बाधाओं एवं कष्टों से सदैव मुक्त रहते हैं।ALSO READ: Vakri guru : गुरु वक्री होकर बदल देंगे इन 4 राशियों का भाग्य, नौकरी और व्यापार में होगा लाभ ही लाभ
 
8. जब भी आप नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएं तो 'ॐ नम: भगवती पद्मावती ऋद्धि-सिद्धि दायिनी' इस मंत्र का जप 108 कर लें। एकाग्र मन से जप करने पर आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होगी।
 
9. रोज सुबह पक्षियों को सात प्रकार के अनाजों को एकसाथ मिलाकर खिलाएं और मंदिर में दर्शन करें।
 
10. शनिवार के दिन शनि देव का विधिपूर्वक पूजन करके नीचे लिखे मंत्र का 108 बार जप करें। मंत्र - ॐ शं शनैश्चराय नम:।ALSO READ: Sukra Gochar : शुक्र ने बनाया केंद्र त्रिकोण राजयोग, 6 राशियों को नौकरी में मिलेगा प्रमोशन
ये भी पढ़ें
गीता जयंती के अवसर पर जानिए देश और दुनिया में श्रीकृष्ण से जुड़े संगठनों के नाम