आखिर क्यों नहीं खरीदना चाहिए राहु काल में कोई भी वाहन, पढ़ें ज्योतिषीय जानकारी
यदि आप वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह लेख आपके काम का हो सकता है। हिन्दू धर्म में प्रत्येक शुभ कार्य एक निश्चित मुहूर्त में किया जाता है। इसके लिए वैदिक काल से ही ज्योतिष गणनाओं द्वारा शुभ दिनांक व समय देखें जाने का नियम है।
तो जब भी वाहन खरीदें तो राहु काल के बारे में विचार अवश्य कर लें। राहु काल में वाहन नहीं खरीदें। राहु को क्रूर व पापी ग्रह की संज्ञा दी गई है, इसलिए यह बुरे फल प्रदान करता है। शुभ कार्य में समस्या और अड़चन उत्पन्न करना राहु का स्वभाव है अतः राहु काल में शुभ कार्यों की शुरुआत करने से बचना चाहिए।
माना जाता है कि राहु काल में शुरू किया गया कार्य बिना परेशानी के पूरा नहीं होता है। इस काल में कोई शुभ कार्य करने पर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
ध्यान रखें कि राहु काल में इस्तेमाल किए जाने वाली वस्तुएं जैसे कार, बाइक या अन्य वाहन और मकान, आभूषण आदि नहीं खरीदना चाहिए। साथ ही इस अवधि में किसी भी तरह की इस्तेमाल की गई वस्तु की खरीदी और बिक्री दोनों से बचना चाहिए।