बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. Mars transit in Libra
Written By

Mars transit in Libra : 25 दिसंबर तक मंगल रहेंगे तुला राशि में, जानिए क्या असर हो रहा है हमारी जिंदगी में

Mars transit in Libra : 25 दिसंबर तक मंगल रहेंगे तुला राशि में, जानिए क्या असर हो रहा है हमारी जिंदगी में - Mars transit in Libra
मंगल 10 नवंबर को कन्या राशि से तुला राशि में प्रवेश कर गए हैं, यहां पर मंगल 25 दिसंबर तक रहेंगे।  मंगल का तुला राशि में प्रवेश का सभी 12 राशियों पर प्रभाव कैसा रहेगा, आइए जानते हैं
 
मेष राशि- व्यापार की दृष्टि से थोड़ा उथल-पुथल लाएगी यदि आप स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं तो बाजार का रुख देखकर अति सावधानीपूर्वक निवेश करें। विवाह संबंधी वार्ता थोड़ा आगे बढ़ सकती है। मकान वाहन के क्रय का संयोग बन रहा है लाभ उठाएं।
वृषभ राशि- यह संयोग कोर्ट-कचहरी के मामलों से मुक्ति दिला सकता है, बेहतर रहेगा कि मामले बाहर निपटाने का प्रयास करें। ननिहाल पक्ष से कुछ अशुभ समाचार मिल  सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें अधिक व्यय से आर्थिक तंगी रहेगी सावधान रहें।
मिथुन राशि- शिक्षा प्रतियोगिता में आशातीत सफलता मिलेगी। संतान संबंधी चिंता तो दूर होगी ही प्राप्ति के भी योग बन रहे हैं। इन ग्रहों की लाभ भाव पर दृष्टि नौकरी में उन्नति एवं रुका हुआ धन दिलाने में मदद करेगी।
कर्क राशि- जिद एवं आवेश पर नियंत्रण रखते हुए कार्य करेंगे तो बड़ी कामयाबी मिलेगी। कर्मभाव पर इन ग्रहों की दृष्टि के प्रभावस्वरूप रोजगार में उन्नति, नई सर्विस के लिए आवेदन करना बेहतर रहेगा।
सिंह राशि- ग्रहों का संयोग शौर्य एवं साहस की वृद्धि कराएगा। किसी भी तरह का बड़े से बड़ा कार्य अथवा व्यापार आरंभ करना चाह रहे हों तो ग्रह स्थितियां अनुकूल हैं। प्रयास करें कि भाइयों में मतभेद न पैदा होने पाए, लेन-देन के मामलों में सावधानी बरतें।
कन्या राशि- संयोग आर्थिक पक्ष को मजबूत करेगा किंतु, दाहिनी आंख पर इसका दुष्प्रभाव रहेगा इसलिए स्वास्थ्य के प्रति चिंतन शील रहें। अष्टम भाव पर इनकी दृष्टि के परिणाम स्वरूप षडयंत्र का शिकार होने से बचे। वाहन सावधानी पूर्वक  चलाएं।
तुला राशि- यह युति कई मायनों में अच्छे परिणाम दिलाएगी। आय के एक से अधिक साधन बनेंगे। भाग्य उन्नति के अवसर आएंगे। प्रभाव में वृद्धि होगी। किंतु कोई भी कार्य जबतक पूर्ण न हो उसे सार्वजनिक न करें, अन्यथा बाधा आ सकती है विवाह संबंधित वार्ता सफल रहेगी।
वृश्चिक राशि- कोर्ट-कचहरी के मामलों आपके पक्ष में आने के संकेत है। विदेशी मित्रों अथवा संबंधियों से सहयोग प्राप्त होगा किंतु, उच्चाधिकारियों से मधुर संबंध बनाकर रखें। माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।
धनु राशि- मंगल पद और गरिमा की वृद्धि कराएगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। यात्रा का भी योग बनेगा, यही संयोग शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता और संतान संबंधी चिंता से मुक्ति दिलाएगा।
मकर राशि- नई सर्विस हेतु आवेदन करें, समाज के संभ्रांत लोगों से मेलजोल बढ़ेगा किंतु चतुर्थ भाव पर इनकी दृष्टि के प्रभाव स्वरूप पारिवारिक कलह से मन अशांत रहेगा। मकान वाहन के क्रय का योग बना हुआ है निर्णय शीघ्रता से करें।
कुंभ राशि- सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ ही ये दुष्प्रभाव कम हो जाएगा। इसके बाद भाग्य उन्नति के अवसर भी आएंगे और यात्रा-विदेश यात्रा का संयोग भी बनेगा।
मीन राशि- गोचर सावधान रहने का है। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। कोर्ट कचहरी के मामले को बाहर ही निपटा लें तो बेहतर रहेगा। पेट संबंधी विकारों से बचें। बेहतर रहेगा कार्य क्षेत्र से कार्य संपन्न करके सीधे घर आएं, विवादों से बचें। 16 नवंबर से सुधार आ जाएगा। 
ये भी पढ़ें
15 नवंबर 2019 के शुभ मुहूर्त