मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. magh purnima 2019
Written By

माघ माह की पूर्णिमा तिथि आज, करें खास उपाय, धन, संपदा, लक्ष्मी का घर में होगा निवास

माघ माह की पूर्णिमा तिथि आज, करें खास उपाय, धन, संपदा, लक्ष्मी का घर में होगा निवास - magh purnima 2019
माघ माह की पूर्णिमा तिथि को बहुत पवित्र माना जाता है। ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार माघ पूर्णिमा के दिन स्वंय भगवान विष्णु गंगाजल में निवास करते हैं। इस दिन गंगास्नान करने से विष्णु की कृपा मिलती है। जातक को धन, संपदा, लक्ष्मी, यश, सुख, सौभाग्य और उत्तम संतान की प्राप्ति होती है।
 
इस दिन सुबह उठकर किसी पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए। स्नान करते समय ओम नम: भगवते वासुदेवाय नम: का जाप करें।
 
इस दिन भगवान विष्णु की पूजा में केले, केले के पत्ते, सुपारी, पान, शहद, तिल, पंचांमृत, मौली, रोली, कुमकुम, दूर्वा का उपयोग करें।
 
इस दिन भगवान शंकर की पूजा भी लाभदायक होती है। इससे परिवार को आरोग्य का आशीर्वाद मिलता है। 
 
इस दिन तिल, कंबल, पुस्तक, पंचांग, वस्त्र, घी अन्न के दान से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। 

इस दिन मां लक्ष्मी और श्रीकृष्ण का एक साथ पूजन करें। 
ये भी पढ़ें
आंखों की रोशनी बढ़ाकर, शरीर की दुर्बलता कम करनी है तो घी के ये नुस्खे पढ़ें