Lohri 2020 Date: 13 या 14 जनवरी किस दिन मनेगा लोहड़ी पर्व? जानिए क्या है कन्फ्यूजन
* इस बार लोहड़ी को लेकर हो रहा है असमंजस, जानिए कब मनाया जा रहा है यह पर्व
14 जनवरी 2020, मंगलवार को लोहड़ी पर्व मनाया जाएगा। यह भारत के पंजाब प्रांत का एक बहुत ही प्रसिद्ध त्योहार है, जहां पूरा पंजाबी समुदाय इसे बेहद खुशी व उत्साह के साथ मनाता है।
इसके साथ ही अलग-अलग रीति-रिवाजों से इसे हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश व जम्मू-कश्मीर में भी इसे जोर-शोर के साथ मनाया जाता है। लेकिन इस बार लोहड़ी की तारीख को लेकर काफी भ्रम हो रहा है।
इस बार सूर्य, मकर राशि में 15 जनवरी को रात 2 बजकर 23 मिनट पर गोचर कर रहा है। इस लिहाज से इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी को पड़ रही है और इस हिसाब से लोहड़ी 14 जनवरी को। मत-मतांतर के कारण कई जगह लोहड़ी 13 जनवरी को ही मनाई जाएगी।
लोहड़ी 2020 की तारीख व मुहूर्त
14 जनवरी, 2020 (मंगलवार)
इस दिन सभी जगह के लोग एक-दूसरे के गले मिलकर लोहड़ी की बधाइयां देते हैं, प्रसाद बांटते हैं तथा सभी की सुख-शांति की कामना करते हैं।