रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. How To Please Goddess lakshmi To Attract Money
Written By

इन 14 बातों का हर दिन रखेंगे ध्यान तो मां लक्ष्मी आएगी आपके द्वार...

इन 14 बातों का हर दिन रखेंगे ध्यान तो मां लक्ष्मी आएगी आपके द्वार... - How To Please Goddess lakshmi To Attract Money
मां लक्ष्मी की आराधना के लिए उनके पूजन के साथ कुछ ऐसी बातों का ध्यान भी रखा जाना चाहिए जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर आपके घर की तरफ आकर्षित हो। आइए जानें 14 ऐसी ही बातें...   
 
(1)  विष्णुसहस्रनाम तथा श्रीसूक्त का एक-एक पाठ नियमित करें तथा श्री लक्ष्मीजी को गुलाब या कमल पुष्प चढ़ाएं।
 
(2) लक्ष्मीजी के किसी भी मंत्र का जप करें तथा नित्य एक माला करें। माला गट्टे की रहे।
 
(3) अपने वरिष्ठ व्यक्तियों का सम्मान करें। घर-परिवार में सबसे प्रेम-व्यवहार करें।
(4) प्रात: जल्दी उठकर घर की सफाई करें तथा स्नानादि कर अपना पूजन-जप इत्यादि कर दिन की शुरुआत करें। जहां सूर्योदय तथा सूर्यास्त के समय सोते हैं, वहां धन नहीं आता। दुर्गंधयुक्त स्थान तथा अशुद्ध स्थान पर लक्ष्मी नहीं ठहरती।
 
(5) गाय-कुत्ता, भिखारी को यथासंभव खाना इत्यादि दें। न दे सकें तो भी उन्हें दुत्कारें नहीं। 
 
(6) घर में कूड़ा-करकट, अटाला इत्यादि जमा न होने दें। समय-समय पर सफाई करें। 
 
(7) संध्या के पश्चात झाड़ू-बुहारी न करें। यदि करें तो कचरा घर के बाहर न फेंकें।
(8) झाडू संभालकर रखें तथा खड़ी न रखें। ऐसी रखें कि किसी की नजर उस पर न पड़े। झाड़ू को कभी उलांघें नहीं, न ही पैर की ठोकर लगे।
 
(9) कपड़े स्वच्छ व धुले हुए हों। इत्र-सेंट का प्रयोग अवश्य करें।
 
(10) पवित्र तिथियों में दिन में, पवित्र स्थान पर गृहस्थ न करें तथा तामसिक भोजन न करें। 
 
(11) पूजन यदि नित्य करते हैं तो समय व स्थान निश्चित रखें। 10-15 मिनट से ज्यादा का फर्क न हो। ऐसा होने पर देवता शाप दे देते हैं।
 
(12) ईशान दिशा में गंदगी न होने दें। 
 
(13) घर-दुकान-फैक्टरी आदि में उत्तर, पूर्व, ईशान खुली हो तथा इन दिशाओं में सुगंधित पुष्प वाले तथा तुलसी के पौधे लगाएं। 
 
(14) दक्षिण-नैऋत्य, पश्चिम में कोई गड्ढा, बोरिंग, हौज इत्यादि न हो तथा जहां भी वास्तुदोष हो, वहां एक स्वस्तिक बना दें। बाथरूम में नल इत्यादि से पानी न टपके, ध्यान रखें।
ये भी पढ़ें
यवन और यवनाचार्य कौन थे, जानिए रहस्य