शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. Hora Muhurat

होरा के अनुसार जानिए किस शुभ मुहूर्त में करें कौन सा बड़ा काम

होरा के अनुसार जानिए किस शुभ मुहूर्त में करें कौन सा बड़ा काम - Hora Muhurat
ज्योतिष शास्त्र में होरा मुहूर्त को अहम माना गया है। एक अहोरात्र (दिन-रात) अर्थात्  24 घण्टे में कुल 24 होराएं होती हैं। एक होरा एक घंटे की होती है। प्रत्येक वार की प्रथम होरा सूर्योदय से प्रारंभ होती है जैसे रविवार को सूर्योदय के समय की सूर्य होरा होती है, सोमवार को सूर्योदय के समय चंद्र की होरा होती है। ठीक इसी प्रकार सातों दिन की होराएं होती हैं। आइए जानते हैं कि किस 'होरा' में कौन सा कार्य करना श्रेयस्कर होता है-
1. सूर्य - माणिक्य धारण करना, सरकारी नौकरी हेतु आवेदन या पदभार ग्रहण, समस्त सरकारी कार्य, चुनाव व राजनीति संबंधी कार्य।
 
2. चंद्र - मोती धारण करना, यह होरा समस्त कार्यों के लिए शुभ होती है।
 
3. मंगल- मूंगा व लहसुनिया धारण करना, कर्ज़ देना, न्यायालय,पुलिस,सेना आदि से संबंधित कार्य, प्रशासनिक कार्य, मकान खरीदना।
 
4. बुध- पन्ना धारण करना, व्यापार संबंधी कार्य, लेखा संबंधी कार्य, बैंक संबंधी कार्य, विद्यारम्भ, शिक्षा संबंधी कार्य।
5. गुरु- पुखराज धारण करना, उच्च अधिकारियों से भेंट, विवाह संबंधी कार्य, वस्त्र खरीदना इत्यादि।
 
6. शुक्र- हीरा धारण करना, आभूषण क्रय करना, सोने-चांदी का व्यापार, ललित कला संबंधी कार्य, नवीन वस्त्र धारण करना व अन्य वैभव विलासिता संबंधी कार्य। 
 
7. शनि- नीलम व गोमेद धारण करना, गृहारम्भ करना, कारखानें स्थापित करना, लोहा-मशीनरी संबंधी कार्य, वाहन क्रय करना, न्यायालय संबंधी कार्य, कृषि कार्य, तेल संबंधी कार्य। 

 
-ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया
सम्पर्क: [email protected]
ये भी पढ़ें
'ब्रह्मसूत्र' है हिंदू धर्म का सार ग्रंथ