बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Hariyali teej puja muhurat
Written By

Hariyali Teej 2021: 11 अगस्त को हरियाली तीज, शिव-पार्वती की इस मंगल मुहूर्त में करें पूजा

Hariyali Teej 2021: 11 अगस्त को हरियाली तीज, शिव-पार्वती की इस मंगल मुहूर्त में करें पूजा - Hariyali teej puja muhurat
Teej Worship
 

श्रावण के पवित्र माह में तीज का त्योहार बहुत ही शुभ माना जाता है। प्रतिवर्ष श्रावण माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन सुहागन स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान शंकर और मां पार्वती की पूजा अर्चना करती हैं। बुधवार, 11 अगस्त को हरियाली तीज है। 
 
हरियाली तीज का यह व्रत करवा चौथ के व्रत से भी ज्यादा मुश्किल होता है। इस व्रत में पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखती हैं। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा करने एवं व्रत रखने से अखंड सौभाग्य का वर मिलता है। घर में सुख-शांति, समृद्धि के साथ ही पति के निरोगी रहने का आशीर्वाद भी प्राप्त होने की मान्यता है। यहां पढ़ें शिव-पार्वती के पूजन के मंगल मुहूर्त- 
 
हरियाली तीज 2021 पूजा के शुभ मुहूर्त-
 
हरियाली तीज व्रत की तारीख- बुधवार, 11 अगस्त 2021। श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि मंगलवार, 10 अगस्त को शाम 06.11 मिनट से शुरू होगी और 11 अगस्त 2021, बुधवार को शाम 04.56 मिनट पर समाप्त होगी।
 
अमृत काल में मुहूर्त- सुबह 01:52 से 03:26 तक रहेगा। 
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04:29 से 5.17 तक।
विजय मुहूर्त- दोपहर 14 से 03.07 तक।
गोधूलि बेला- शाम 23 से 06.47 तक।
निशिता काल- रात 14 से 12 अगस्त सुबह 12:25 तक।
रवि योग- 12 अगस्त सुबह 09:32 से 05:30 तक।
 
राहुकाल में पूजा नहीं करनी चाहिए। राहुकाल का समय- बुधवार- दोपहर 12:00 से 1:30 बजे तक रहेगा।