गिलहरी को यह खास चीज खिलाने से मिलेगी हर संकट से मुक्ति
हिन्दू धर्म, ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार पशु, पक्षी और मछलियों को अन्न जल देने से सभी तरह के संकट दूर होते हैं और जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि बढ़ती है। यदि आप भी संकटों से मुक्त होना चाहते हैं तो गिलहरी को यह खास चीज खिलाएं। आपके संकट तो दूर होंगे ही साथ ही सभी तरह की मनकोकामना भी पूर्ण होगी।
गिलहरी को बाजरा, ज्वार, बिस्कुट, बादाम, अखरोट, सिकी मूंगफली और रोटी खिलाएं। इससे जीवन में चली आ रही सभी तरह की परेशानी दूर हो जाएगी।
गिलहरी को बहुत ही शुभ प्राणी माना जाता है। इसका घर में आना यानी खुशियों का घर में आना समझा जाता है। गिलहरी के लिए भोजन पानी की व्यवस्था रखना चाहिए। गिलहली को सूखे मेवे, सब्जी और फलों के बीज, चावल, अंगूर, सेब, ब्रोकली, हरी सब्जियां आदि खाने को दी जा सकती है। उन्हें कच्ची मूंगफली, मक्का, ब्रेड खाने को न दें।