मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. Ganesh Chaturthi Vrat 2018
Written By

संकष्टी चतुर्थी पर श्रीगणेश को मनाने के सरल एवं सटीक उपाय

संकष्टी चतुर्थी पर श्रीगणेश को मनाने के सरल एवं सटीक उपाय। Ganesh Chaturthi Vrat 2018 - Ganesh Chaturthi Vrat 2018
* ये हैं श्रीगणेश की आराधना के सरलतम उपाय 
 
श्री गणेश का पूजन सर्वविदित है, लेकिन हवन-सामग्री विशेष प्रयोग करने से विभिन्न प्रकार की सिद्धियां मिलती हैं। समस्या तथा बाधा निवारण के लिए गणेश पूजन में कंकू, हल्दी, सिंदूर, अक्षत, दूर्वा, अर्क-पुष्प, कमल, गुलाब, गेंदा-पुष्प तथा नेवैद्य में लड्डू, ईख, मोदक, क्षीर आदि ग्राह्य हैं। 
 
आइए जानें जीवन में धन, सुख-समृद्धि तथा सभी तरह के ऐश्वर्य पाना है तो कौन-से श्रीगणेश की कैसे करें आराधना एवं सरलतम उपाय :-  
 
* गुड़ की अंगुष्ठ के प्रथम पर्व के बराबर की प्रतिमा बनाकर पूजन करने से धन-धान्य की वृद्धि होती है। 
 
* नीम की लकड़ी के गणेश का पूजन करने से शत्रु शांति तथा वशीकरण सिद्धि होती है। 
 
* अर्क काष्ठ की प्रतिमा सभी तरह के ऐश्वर्य प्रदान करती है। 
 
* पार्थिव गणेश पूजन से सर्वसिद्धि मिलती है।
 
* पारद गणेश सर्वसिद्धि देने में समर्थ हैं। 
 
* हरिद्रा पिष्टी के ‍गणेश शत्रु स्तंभन तथा वशीकरण के लिए प्रशस्त माने गए हैं।
 
* उच्छिष्ठ गणपति की साधना विशेष सिद्धियां प्रदान करती हैं, जो गुरुमुखजन्य हैं। 
 
- पं. उमेश दीक्षित
 
ये भी पढ़ें
शत्रुओं का नाश करता है पवित्र नील सरस्वती स्तोत्र