आषाढ़ पूर्णिमा 27 जुलाई को है सबसे बड़ा चन्द्रग्रहण, किस राशि पर कैसा होगा असर, यह 4 राशियां रहें सावधान
इस साल का सबसे बड़ा चन्द्रग्रहण 27-28 जुलाई 2018 को आषाढ़ पूर्णिमा के दिन खग्रास चन्द्रग्रहण होने जा रहा है। यह पूर्ण चन्द्रग्रहण सदी का सबसे लंबी अवधि तक चलने वाला चन्द्रग्रहण होगा। इसकी पूर्ण अवधि 3 घंटा 55 मिनट होगी।
यह ग्रहण भारत समेत दुनिया के अधिकांश देशों में देखा जा सकेगा। खग्रास चन्द्रग्रहण उत्तराषाढ़ा-श्रवण नक्षत्र तथा मकर राशि में लग रहा है। इसलिए जिन लोगों का जन्म उत्तराषाढ़ा-श्रवण नक्षत्र और मकर राशि या मकर लग्न में हुआ है, उनके लिए यह ग्रहण अशुभ रहेगा।
मेष, सिंह, वृश्चिक व मीन राशि वालों के लिए यह ग्रहण श्रेष्ठ, वृषभ, कर्क, कन्या और धनु राशि के लिए ग्रहण मध्यम फलदायी तथा मिथुन, तुला, मकर व कुंभ राशि वालों के लिए अशुभ रहेगा।
चार राशियों के लिए श्रेष्ठ
खग्रास चन्द्रग्रहण चार राशियों मेष, सिंह, वृश्चिक और मीन के लिए श्रेष्ठ रहेगा।
इन चार राशियों के लिए अशुभ है ग्रहण
यह चन्द्रग्रहण मिथुन, तुला, मकर व कुंभ राशि वाले जातकों के लिए अशुभ रहेगा।