शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. khagras chandra grahan 27 July 2018

27 जुलाई को है खग्रास चन्द्रग्रहण, किन 4 राशियों के लिए है अशुभ, जानिए 12 राशियों पर असर

27 जुलाई को है खग्रास चन्द्रग्रहण, किन 4 राशियों के लिए है अशुभ, जानिए 12 राशियों पर असर। khagras chandra grahan 27 July - khagras chandra grahan 27 July 2018
इस माह आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा दिनांक 27 जुलाई, शुक्रवार को खग्रास चन्द्रग्रहण लगेगा। यह चन्द्रग्रहण सर्वत्र भारतवर्ष में दृश्यमान होगा। यह चन्द्रग्रहण उत्तराषाढ़ा-श्रवण नक्षत्र एवं मकर राशि पर मान्य होगा। यह पूर्ण चन्द्रग्रहण होगा।

इस खग्रास चन्द्रग्रहण का सूतक 27 जुलाई दोपहर 2 बजकर 55 मिनट से मान्य होगा। ग्रहण का स्पर्श रात्रि 11 बजकर 55 मिनट पर होगा एवं मोक्ष शुद्धिकाल मध्यरात्रि 3 बजकर 49 मिनट पर होगा।
 
इस खग्रास चन्द्रग्रहण का राशियों पर प्रभाव निम्न रहेगा-
 
* शुभफलदायक-मेष, सिंह, वृश्चिक, मीन
 
* मध्यमफलदायक-वृषभ, कर्क, कन्या, धनु
 
* अशुभ फलदायक-मिथुन, तुला, मकर, कुंभ
 
अत: वृषभ, कर्क, कन्या, धनु, मिथुन, तुला, मकर, कुंभ राशिवाले जातकों को ग्रहण के दर्शन करना शुभ नहीं रहेगा। 
 
यह खग्रास चन्द्रग्रहण मकर राशि पर मान्य है इसलिए मकर राशिवाले जातकों को यह ग्रहण विशेष रूप से अनिष्ट फलदायक रहेगा। ग्रहण अवधि में घर रहकर अपने ईष्टदेव का पूजन, जप, तप, आराधन करना श्रेयस्कर रहेगा। 
 
मिथुन, तुला, मकर, कुंभ राशिवालों को नीचे दी गई वस्तुओं का दान करना लाभप्रद रहेगा-
 
मिथुन-हरे वस्त्र,  मूंग, हरे फ़ल, कांसा, धार्मिक पुस्तकें इत्यादि।
 
तुला-श्वेत वस्त्र, सौंदर्य सामग्री, चांदी, चावल, दूध-दही, शकर, घी, सफ़ेद फूल इत्यादि।
 
मकर-काला वस्त्र, उड़द, काले-तिल, सुगन्धित तेल, छाता, कम्बल इत्यादि।
 
कुंभ-नीला वस्त्र, कोयला, चमड़े के जूते, लोहा, सरसों का तेल, इमरती इत्यादि।
 
-ज्योतिर्विद पं. हेमन्त रिछारिया
प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र
सम्पर्क: [email protected]
 
 
ये भी पढ़ें
श्रावण मास कब से आरंभ, कैसे करें श्रावण सोमवार का व्रत, पढ़ें सरल विधि...