27 जुलाई को आधी रात को लगेगा सदी का सबसे लंबा पूर्ण 'चंद्रग्रहण'
हैदराबाद। सत्ताईस जुलाई की करीब आधी रात को पूर्ण चंद्रग्रहण लगेगा, जिसके इस सदी के सबसे लंबा चंद्रग्रहण होने की संभावना है।
बीएम बिड़ला साइंस सेंटर के निदेशक बीजी सिद्धार्थ ने यहां बताया कि इस बार चंद्रमा पृथ्वी के ठीक पीछे उसकी प्रच्छाया के मध्य में आ जाएगा और इससे यह जून 2011 के बाद पहला मध्य चंद्रग्रहण होगा।
उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह ऐसे वक्त हो रहा है जब चंद्रमा पृथ्वी से सबसे दूर है और यह इस सदी का सबसे लंबा पूर्ण चंद्रग्रहण होगा। उन्होंने कहा कि यह पूर्णता अपने आपमें एक घंटे 43 मिनट का होगा।
यह चंद्रग्रहण अफ्रीका, मध्य एशिया, दक्षिण अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में नजर आएगा। विज्ञप्ति के अनुसार इस चंद्रग्रहण को पूरे देश से देखा सकता है बशर्ते बादल न छाया हो। चंद्रग्रहण रात करीब 11.15 बजे शुरू होगा। (file photo)