Sankashti Chaturthi : आज है आषाढ़ मास की श्री गणेश चतुर्थी, 5 शुभ उपाय कर देंगे मालामाल
आज 7 जून, बुधवार को आषाढ़ मास की कृष्णपिंगाक्ष संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi 2023) मनाई जा रही है। धन लाभ और संतान प्राप्ति की कामना पूर्ण करने वाली यह चतुर्थी बहुत अधिक महत्व की मानी जाती है। यह व्रत मालामाल होने के इच्छुक व्यक्ति को अवश्य ही करना चाहिए।
इस दिन विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश का पूजन करके पूरे दिन का व्रत रखकर तथा सायंकाल में चंद्रोदय पर चंद्रमा का पूजा करके व्रत पूर्ण होता है। इस बार संकष्टी चतुर्थी ब्रह्म और इंद्र योग में पड़ रही है। अत: इस दिन के कुछ खास उपाय आपको धनवान बना सकते हैं।
आइए यहां जानते हैं चतुर्थी पर किए जाने वाले 5 खास उपायों के बारे में-
कृष्णपिंगाक्ष संकष्टी चतुर्थी के उपाय- Chaturthi ke upay
1. संकष्टी चतुर्थी पर शमी के पेड़ का पूजन करने से भगवान श्री गणेश प्रसन्न होते हैं। उन्हें शमी के पत्ते अर्पित करने से दुख, दरिद्रता, गरीबी दूर होती है।
2. इस दिन भगवान श्री गणेश का विधिवत पूजन करें और उन्हें हल्दी की पांच गांठ चढ़ाएं। यह उपाय अगले 10 दिनों तक नियमित रूप से करें। यह उपाय करते समय 'श्री गणाधिपतये नम:' मंत्र को निरंतर बोलते रहे, यह करने से जहां धन- धान्य की बढ़ोतरी होगी तथा शीघ्र ही आप धनवान बन जाएंगे, ऐसा भी माना जाता है।
3. यदि आप जीवन में कोई विशिष्ट उपलब्धि पाना चाहते हैं तो श्री गणेश के पूजन में लाल वस्त्र तथा लाल चंदन का प्रयोग करना मालामाल बनाने में सहायक होगा।
4. यदि आप धन संबंधी या जीवन की बड़ी से बड़ी परेशानियों से निजात पाना हो तो चतुर्थी के दिन श्री गणेश को 17 बार दूर्वा अर्पित करें और दूर्वा चढ़ाते समय मंत्र 'ॐ गं गणपतये नमः' मंत्र का जाप करें। शीघ्र ही आपकी समस्या का हल होगा।
5. चतुर्थी के दिन गणेश मंत्र- 'ॐ श्रीं ॐ ह्रीं श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः' की 11 माला का जाप करने से अपार धन-संपत्ति की प्राप्ति होती है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।