मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. Astrological Remedies for Early Marriage
Written By

जल्दी शादी करनी है तो यह उपाय आपके लिए है

जल्दी शादी करनी है तो यह उपाय आपके लिए है - Astrological Remedies for Early Marriage
शीघ्र विवाह के लिए यह सरल उपाय आजमाएं
 
शादी का मौसम शुरु होते ही विवाह योग्य संतान के माता-पिता चिंति‍त होने लगते हैं। ज्योतिषियों के चक्कर लगने लगते हैं और उपाय आजमाए जाते हैं। आइए हम आपको बताते हैं हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट की सलाह और उपाय...  
 
* यदि किसी लड़के या लड़की की कुंडली में सूर्य की वजह से विवाह होने में बाधा उत्पन्न हो रही हो तो प्रतिदिन ब्रह्ममुहूर्त में सूर्य को जल चढ़ाएं और इस मंत्र का जप करें। मंत्र: ॐ सूर्याय: नम:
 
* कुंडली में मंगल के कारण विवाह में विलंब होने पर चांदी का चौकोर टुकड़ा सदैव अपने पास रखें। विवाह शीघ्र होगा।
 
* सूर्य की बाधा होने पर विवाह प्रस्ताव के जाते समय थोड़ा गुड़ खाकर और पानी पीकर जाना चाहिए। साथ ही लड़के या लड़की की माता को गुड़ खाना छोड़ देना चाहिए।
 
* तांबे का एक चौकोर टुकड़ा जमीन में दबा दें, इससे सूर्य की बाधा समाप्त हो जाएगी। शीघ्र विवाह होगा।
 
* प्रति शनिवार को शिवजी पर काले तिल चढ़ाएं, इससे शनि की बाधा समाप्त हो जाएगी और शादी शीघ्र होगी।
 
* शनिवार को बहते पानी में नारियल बहाएं, इससे राहू की बाधा दूर होगी।
 
* एक तरफ से सिकी हुईं आठ मीठी रोटियां भूरे कुत्ते को खिलाएं।
 
* शनिवार को काले कपड़े में साबुत उड़द, लोहा, काला तिल और साबुन बांधकर दान करें।
 
* काले घोड़े की नाल का छल्ला सीधे हाथ की मध्यमा अंगुली (मीडिल फिंगर) में पहनें।
ये भी पढ़ें
हिन्दू धर्म, इस तरह हुआ धरती का बंटवारा