रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. 26 June Tuesday is special
Written By

आज का मंगलवार है बहुत खास, बन रहे हैं विशेष विलक्षण योग, दान के लिए सबसे श्रेष्ठ समय

मंगलवार के टोटके
आज का मंगलवार है बहुत खास, बन रहे हैं विशेष विलक्षण योग, दान के लिए सबसे श्रेष्ठ समय 
 
भगवान शंकर और श्रीराम ने हनुमान को वरदान दिया कि ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार को उनकी विशेष पूजा होगी।
 
ज्येष्ठ मास में आ रहे 26  जून के मंगलवार को हमारे बुजुर्ग बड़ा मंगल मान रहे हैं। जानिए क्यों है इसकी विशेष महत्ता। बड़ा मंगल पर्व इस बार इसलिए खास है, क्योंकि पूरे ज्येष्ठ मास में नौ बड़े मंगल आए हैं। इनमें भी 19 और 26 खास है। इसे अद्भुत संयोग माना जा रहा है।
 
यह संयोग दो ज्येष्ठ लेकर आया है। एक, आठ, 15, 22, 29 मई तथा 5, 12 व 19 जून को बड़े मंगल आए। अब आज 26 जून मंगलवार है। इस संयोग में मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना, धार्मिक अनुष्ठान होंगे। इससे हनुमान भक्तों पर कृपा बरसेगी।
 
इस दौरान हनुमान मंदिर में विशेष कार्यक्रम हो रहे हैं। इस दिन गुड़, गेहूं, मीठी पूड़ी का प्रसाद चढ़ाया जाता है। इस दिन दान का हनुमानजी विशेष फल देते हैं। भगवान शंकर और श्रीराम ने हनुमान को वरदान दिया कि ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार को उनकी विशेष पूजा होगी। इस माह हनुमान का दर्जा राम से भी बड़ा माना जाता है।
 
शास्त्रों में ज्येष्ठ मास का बहुत महत्व बताया है। इस बार यह महीना बहुत सारे शुभ संयोग एकसाथ लेकर आया है।
 
यह समय दान-पुण्य का श्रेष्ठ समय है। शास्त्रों का कथन है कि इस माह में किए जाने वाले सत कर्म एंव दान का कई गुना फल प्राप्त होता है।
 
ये भी पढ़ें
आ गया है मौसम बरसात का, इस मौसम में ऐसा हो आपका पहनावा