शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2025
  4. Mesh rashi ka rashifal 2025 sade sati period
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 (18:05 IST)

मेष राशि पर 2025 में लगेगी साढ़ेसाती, 30 साल के बाद होगा सबसे बड़ा बदलाव

मेष राशि पर 2025 में लगेगी साढ़ेसाती, 30 साल के बाद होगा सबसे बड़ा बदलाव - Mesh rashi ka rashifal 2025 sade sati period
Mesh rashi ka rashifal 2025: यदि आपकी राशि मेष है तो 30 वर्षों के बाद आपकी लाइफ पूरी तरह से चेंज होने का समय आ गया है। वर्ष 2025 में आपके साथ बहुत कुछ होने वाला है। आपके लिए यह साल सबसे सुनहरा रहने वाला है। यह साल ही नहीं बल्कि आने वाले साढ़े सात साल भी बहुत ही शानदार रहने वाले हैं। आखिर ऐसा क्या होने जा रहा है कि आपकी लाइफ बदल जाएगा। आप ने अब तक जो भी खोया था वह सभी फिर से मिल जाएगा। आपकी जो भी इच्छाएं उन सभी का पूर्ण होने का अब समय आ चुका है। जानिए विस्तार से आपकी लाइफ चेंज करने वाले ग्रह गोचर का भविष्यफल।ALSO READ: Mesh Rashi Varshik rashifal 2025 in hindi: मेष राशि 2025 राशिफल: कैसा रहेगा नया साल, जानिए भविष्‍यफल और अचूक उपाय
 
  • शनि कर्मक्षेत्र में उन्नति प्रदान करेगा और विदेश से लाभ देगा।
  • राहु मनचाहा धन और भौतिक सुख देगा, केतु संतान सुख देगा। 
  • बृहस्पति सौभाग्य जो जगाकर घर परिवार में सुख, शांति और समृद्धि देगा।
 
1. शनि का गोचर और साढ़ेसाती कार्यक्षेत्र में उन्नति देगी:- वर्तमान में आपकी कुंडली में शनि 11वें भाव में बैठकर शुभ प्रभाव दे रहा है। यह भाव शनि का भाव है और यह लाभ का भाव भी है। यह थोड़ा बहुत तनाव जरूर दे रहा होगा लेकिन यह आपको लाभ ही दे रहा होगा। 29 मार्च 2025 को जब शनि कुंभ से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे तब आपकी राशि पर साढ़े सात साल के लिए शनि की साढ़ेसाती के पहले चरण की शुरुआत होगी। तब आपकी कुंडली के 12वें भाव में शनि का गोचर होगा। इस दौरान राहु और शनि की युति 12वें भाव में रहेगी क्योंकि राहु यहां पहले से ही विराजमान है। 12वें भाव से शनि आपकी कुंडली के दूसरे भाव को देखेगा जो धन और परिवार का भाव है और वहां पहले से ही गुरु विराजमान है। शनि छठे भाव को भी देखेगा जो रोग और शत्रु का भाव है, जहां गुरु की पंचम दृष्टि भी रहेगी जो शुभ परिणाम देगी। इसके बाद शनि अपनी दसवीं दृष्टि से नवम भाव को भी देखेगा जो भाग्य का भाव है। यह गुरु का भाव है। यानी हर जगह गुरु आपको शनि से बचाएगा। यदि आप अपने जन्म स्थान से दूर रह रहे हैं तो यह साढ़ेसाती आपके लिए वरदान बनकर आई है। क्योंकि शनिदेव कर्म और लाभ भाव के स्वामी होकर गुरु की राशि और गुरु के भाव 12वें भाव में गोचर कर रहे हैं। कर्मक्षेत्र में यह आपको ऊंचाइयों पर ले जाएगा। आप कोई बड़ा निवेश भी कर सकते हैं। यदि आप शनि के मंदे कार्य नहीं करते हैं तो ये मानकर चलिए कि आने वाले 5 साल आपके अब तक के जीवन के सबसे श्रेष्ठ साबित होंगे। आप पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव 31 मई 2032 तक रहेगा। ALSO READ: Vrishabha Rashi Varshik rashifal 2025 in hindi: वृषभ राशि 2025 राशिफल: कैसा रहेगा नया साल, जानिए भविष्‍यफल और अचूक उपाय
 
2. गुरु का शुभ प्रभाव सुख देगा :- वर्ष की शुरुआत से 14 मई तक बृहस्पति आपकी कुंडली के दूसरे भाव में रहकर छठे भाव को देखेंगे जहां पर पहले ही शनि की सातवीं दृष्टि है जिसे वे काबू में रखकर उस भाव को शुभ बनाएंगे। गुरु अपनी नवम दृष्टि से कर्म भाव यानी दसवें भाव को देखेंगे जो आपके कार्यक्षेत्र में सफलता दिलाएंगे। इसके बाद जब गुरु आपकी कुंडली के तीसरे भाव में गोचर करेंगे तब वे पंचम दृष्टि से सप्तम, सप्तम दृष्टि से नवम यानी भाग्य भाव और नवम दृष्टि से 11वें भाव को देखेंगे। यानी लाभ भाव को देखेंगे। यानी वे वैवाहिक जीवन, नौकरी, साझेदारी के व्यापार, भाग्य और धन की स्थिति को मजबूत बनाएंगे। गुरु की दृष्टि राहु और शनि को शुभ कार्य करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। जिनका विवाह नहीं हो रहा है उनका विवाह हो जाएगा। दांपत्य जीवन के लिए वर्ष 2025 सबसे शानदार साल रहेगा। जिनका भाग्य सोया हुआ है तो उसका भाग्य जागृत हो जाएगा। यह आपके भाग्य को जागृत करने आपके जीवन की काया पलट करने का काम करेगा। ALSO READ: Kumbh Rashi Varshik rashifal 2025 in hindi: कुंभ राशि 2025 राशिफल: कैसा रहेगा नया साल, जानिए भविष्‍यफल और अचूक उपाय
 
3. राहु का गोचर धन देगा : 18 मई को जब राहु आपकी कुंडली के 11वें भाव यानी धन के भाव में गोचर करेगा तो यह शानदार फल देगा। क्योंकि शनि के घर में बैठा राहु और बृहस्पति की दृष्टि से युक्त राहु जातक को धन सुख और शांति प्रदान करता है। दूसरी ओर पंचम में बैठा केतु संतान सुख के साथ ही शिक्षा और परिवार में भी शुभ परिणाम देगा। 30 वर्षों के बाद कुंडली में ऐसी स्थिति बन रही है कि शनि आपका बाल भी बांका नहीं कर पाएंगे। क्योंकि इसी दौरान 14 मई से आप पर गुरु की और 18 मई से राहु की विशेष कृपा बरसने वाली है। यदि साढ़ेसाती किसी कारण से आपको परेशान करेगी तो यह मान लें कि वह सिर्फ 29 मार्च से 14 मई तक ही परेशान कर सकती है इसके बाद नहीं। राहु का गोचर आपके वारे न्यारे कर देगा। इंटरनेट, मीडिया या टेक्नोलॉजी से जुड़े लोगों के लिए राहु का गोचर वरदान के समान रहेगा। राहु आपकी धन की सभी समस्या समाप्त कर देंगे।ALSO READ: Tula Rashi Varshik rashifal 2025 in hindi: तुला राशि 2025 राशिफल: कैसा रहेगा नया साल, जानिए भविष्‍यफल और अचूक उपाय