शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2025
  4. Arthik Horoscope 2025 Yearly Predictions for all Zodiac Signs in hindi
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 26 नवंबर 2024 (17:27 IST)

Arthik rashifal 2025: नए वर्ष 2025 में 12 राशियों की कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति, जानें डिटेल्स में

Arthik rashifal 2025:  नए वर्ष 2025 में 12 राशियों की कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति, जानें डिटेल्स में - Arthik Horoscope 2025 Yearly Predictions for all Zodiac Signs in hindi
Arthik Horoscope 2025: वर्ष 2025 में चार बड़े ग्रह राशि परिवर्तन कर रहे हैं। शनि, बृहस्पति, राहु और केतु। आर्थिक पक्ष में बृहस्पति का सबसे बड़ा रोल रहता है। बृहस्पति वर्ष की शुरुआत से लेकर 14 मई तक वृषभ राशि में रहेंगे और इसके बाद वे मिथुन राशि में गोचर करेंगे। वर्ष 2025 में गुरु अतिचारी रहेंगे जिसके चलते सभी की आर्थिक पक्ष और गृहस्थ जीवन पर थोड़ा बहुत नकारात्मक प्रभाव भी रहेगा। हालांकि यह गोचर कुछ राशियों के लिए शुभ और कुछ के लिए अशुभ रहेगा। आओ जानते हैं कि आर्थिक राशिफल 2025।ALSO READ: Love Life Horoscope 2025: वर्ष 2025 में 12 राशियों की कैसी रहेगी लव लाइफ, जानें डिटेल्स में
 
1. वर्ष 2025 मेष राशि वालों का आर्थिक पक्ष | Aries financial  Prediction for 2025: 
कड़ी मेहनत का आपको फल जरूर मिलेगा। आर्थिक स्थिति आपकी इस वर्ष मजबूत होने वाली है क्योंकि वर्ष के मध्य यानी मई तक बृहस्पति आपकी कुंडली के दूसरे भाव में रहेंगे। इस दौरान यदि निवेश की बात करें तो भूमि, भवन और वाहन सुख में से कोई एक प्राप्त हो सकता है। शेयर बाजार की अपेक्षा आपको सोना और चांदी में निवेश करना चाहिए। शेयर बाजार में निवेश के मामले में यह साल औसत रहेगा।
 
2. वर्ष 2025 वृषभ राशि वालों का आर्थिक पक्ष| Taurus financial  Prediction for 2025: 
नए वर्ष 2025 में केतु का गोचर आपके लिए बहुत ही शुभ साबित होने वाला है जो कि आपका आर्थिक संकट समाप्त कर देगा। पूर्व में यदि कोई निवेश किया होगा तो उससे लाभ होगा। वर्तमान में आप भूमि, भवन और वाहन में निवेश कर सकते हैं। शेयर बाजार से भी लाभ प्राप्त करने के लिए समय अनुकूल है। वैसे चांदी में निवेश आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। गुरु के शुभ प्रभाव से आपकी चुनौतियों में कमी आएगी। गुरु और शनि की गति के साथ ही धन भाव के स्वामी बुध का भी आपको सपोर्ट मिलेगा।ALSO READ: Job and business Horoscope 2025: वर्ष 2025 में 12 राशियों के लिए करियर और पेशा का वार्षिक राशिफल
 
3. वर्ष 2025 मिथुन राशि वालों का आर्थिक पक्ष| Gemini financial  horoscope Prediction for 2025:
नए वर्ष 2025 में राहु और केतु का राशि परिवर्तन आपको लाभ देगा। आर्थिक रूप से पहले की अपेक्षा और ज्यादा मजबूत होंगे। हालांकि आपको अपने अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण करना होगा क्योंकि साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक धन के कारक बृहस्पति आपके द्वादश भाव में रहेंगे। मई के बाद ही आप भूमि या भवन लेने का विचार कर सकते हैं। हालांकि प्रॉपर्टी की अच्छे से जांच पड़ताल जरूर कर लें। शेयर बाजार में मिलाजुला साल रहेगा लेकिन गोल्ड में आप निवेश करते हैं तो यह समय बेहतर हैं। गुरु और बुध इस मामले में आपको सहयोग करेंगे।
 
4. वर्ष 2025 कर्क राशि वालों का आर्थिक पक्ष| Cancer financial  horoscope Prediction for 2025:
मीन राशि में शनि के भ्रमण के दौरान कर्क राशि वालों की आमदनी तेजी से बढ़ेगी। कई मनोकामनाएं पूरी होंगी, अचानक धन लाभ के भी योग हैं। अगर निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए शानदार है। रुके हुए धन की प्राप्ति होगी या फिर अचानक से धन प्राप्ति के कुछ संयोग बनेंगे। इससे आपकी आर्थिक स्थिति में अच्छा सुधार देखने को मिलेगा। मार्च के बाद आप प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट कर सकते हो। सोना भी आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा। राहु आपके नौवें घर से आठवें घर में गोचर करेगा, जिससे आपको शेयर बाजार में अच्छा लाभ मिलेगा। शेयर बाजार में लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट भी कर सकते हो। ALSO READ: Astrology 2025: वर्ष 2025 में इन 4 राशियों का सितारा रहेगा बुलंदी पर, जानिए अचूक उपाय
 
5. वर्ष 2025 सिंह राशि वालों का आर्थिक पक्ष| Leo financial  horoscope Prediction for 2025:
साल की शुरुआत से लेकर मई तक आर्थिक स्थिति औसत रहेगी लेकिन बृहस्पति के लाभ भाव में जाने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। हालांकि शनि और राहु के कारण फिजूलखर्ची बढ़ सकती है। यदि आप अपने आर्थिक पक्ष को मजबूत करना चाहते हैं तो गुरु और शनि के उपाय करना चाहिए। निवेश की दृष्टि से यह साल अच्छा है। भूमि खरीदने के योग बनेंगे। गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। शेयर बाजार से भी लाभ कमा सकते हैं। अचानक से धन प्राप्ति के योग भी बनेंगे या आपको किसी प्रकार की संपत्ति विरासत में मिल सकती है। सेहत का ध्यान रखेंगे तो आर्थिक पक्ष बहुत मजबूत हो सकता है।
 
6. वर्ष 2025 कन्या राशि वालों का आर्थिक पक्ष| Virgo financial  horoscope Prediction for 2025:
साल की शुरुआत में बृहस्पति 9 वें भाव में रहकर भाग्य के माध्यम से सहयोग करेंगे लेकिन 14 मई के बाद बृहस्पति आपके कर्म भाव में रहकर दूसरे, चौथे और छठे भाव पर दृष्टि डालेंगे, जिससे आपके धन-संचय के प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा। आप जितना संभव हो सके उतना धन संचय करने का प्रयास करेंगे। हालांकि पारिवारिक चुनौतियों को आप पहले से ही संभाल लेते हैं तो आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत रहेगी। आपके द्वारा किए गए प्रयास और निवेश आपके जीवन में अपार सफलता लेकर आएंगे। आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी। आपको चांदी में निवेश करना चाहिए। 
 
7. वर्ष 2025 तुला राशि वालों का आर्थिक पक्ष| Libra financial  horoscope Prediction for 2025:
साल की शुरुआत से लेकर 14 मई तक आर्थिक पक्ष औसत रहेगा लेकिन बृहस्पति जब आपके नवम भाव में गोचर करेगा तब धन के कारक बृहस्पति काफी अच्छा परिणाम देने वाले हैं। हमारी सलाह है कि आप बजट बनाकर ही काम करें और बचत पर विशेष ध्यान दें। आप इसके लिए रेकरिंग खाता खुलवा सकते हैं या गोल्ड स्कीम में मंथली इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। शेयर बाजार में निवेश को लेकर थोड़ा सतर्क रहें। वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने के योग भी बन रहे हैं।ALSO READ: वायरल हो रही है 3 राशियों की भविष्यवाणी, बाबा वेंगा ने बताया 2025 में अमीर बन जाएंगी ये राशियां
 
8. वर्ष 2025 वृश्चिक राशि वालों का आर्थिक पक्ष| Scorpio financial  horoscope Prediction for 2025:.
वर्ष के मध्य में बृहस्पति का अष्टम भाव में गोचर लाभ भाव पर दृष्टि डालेगा तब आर्थिक स्थिति में थोड़ा सुधार होगा। बुध का गोचर इसी भाव में होने से आपके आर्थिक जीवन में कोई बड़ा उतार या चढ़ाव नहीं आने वाला है। वर्ष 2025 में आपका आर्थिक पक्ष मिलाजुला रहेगा। आपको अपनी बचत का पैसा शेयर बाजार में लगाने के बजाए किसी प्रॉपर्टी में लगाना चाहिए। आप प्लाट में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
 
9. वर्ष 2025 धनु राशि वालों का आर्थिक पक्ष| Sagittarius financial  horoscope Prediction for 2025:
बृहस्पति का अष्टम भाव में गोचर लाभ भाव पर दृष्टि डालेगा तब आर्थिक स्थिति में थोड़ा सुधार होगा। बुध का गोचर इसी भाव में होने से आपके आर्थिक जीवन में कोई बड़ा उतार या चढ़ाव नहीं आने वाला है। वर्ष 2025 में आपका आर्थिक पक्ष मिलाजुला रहेगा। आपको अपनी बचत का पैसा शेयर बाजार के बजाए किसी प्रॉपर्टी में लगाना चाहिए। आप प्लाट में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
 
10. वर्ष 2025 मकर राशि वालों का आर्थिक पक्ष| Capricorn financial  horoscope Prediction for 2025:.
वर्ष की शुरुआत में पंचम भाव का बृहस्पति एकादश यानी लाभ भाव पर दृष्टि डालेगा तो आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। मई माह के पहले तक आप निवेश से अच्छा लाभ कमा सकते हैं और यदि निवेश करना चाहते हैं तो गोल्ड में निवेश आपके लिए लाभदायक रहेगा। इसी के साथ ही शेयर बाजार में भी हाथ आजमा सकते हैं क्योंकि राहु का गोचर मई माह तक शुभ है। इसके बाद आपको अपनी बचत पर ध्यान देने की जरूरत होगी। मई के बाद अनावश्यक खर्चों में बढ़ोतरी होगी। कुल मिलाकर साल के पहले छह माह में आप खूब कमाने का प्रयास करें और बाद में बचत पर ध्यान दें।
 
11. वर्ष 2025 कुंभ राशि वालों का आर्थिक पक्ष| Aquarius financial  horoscope Prediction for 2025:
आपकी कुंडली में बृहस्पति महाराज दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी होकर वर्ष 2025 में आपकी राशि के चतुर्थ भाव से पंचम भाव में प्रवेश करेंगे। यह गोचर आपको सुख-शांति के साथ ही धन लाभ भी देगा। इससे आपकी आमदनी में जबरदस्त इजाफा होगा और आपकी आर्थिक स्थिति और भी ज्यादा मजबूत होगी। हालांकि वर्ष की शुरुआत से लेकर मई माह तक धन भाव पर राहु और दूसरी ओर मार्च से लेकर आगे के समय में धन भाव पर शनि का प्रभाव रहेगा। इसके चलते धन की बचत नहीं हो पाएगी। यह फिजूलखर्ची को बढ़ाएगा। इसलिए बेहतर होगा कि जैसे ही पैसा आए आप उसे गोल्ड में बदल दें या चांदी खरीद लें। शेयर बाजार में आप सोच-समझकर ही निवेश करें। 
 
12. वर्ष 2025 मीन राशि वालों का आर्थिक पक्ष| Pisces financial  horoscope Prediction for 2025:
वर्ष 2025 की शुरुआत से मई के मध्य तक बृहस्पति तीसरे भाव में रहकर लाभ भाव पर दृष्टि डालेगा जिसके चलते मई माह तक आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। इसी के साथ ही शनि के द्वादश भाव में रहने से भी आपको अच्छा सपोर्ट मिलेगा। मार्च के बाद ग्रहों की स्थिति बदलने से आर्थिक जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। हालांकि कुल मिलाकर पूरे वर्ष में यदि मंगल और बृहस्पति के प्रभाव को देखें तो आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत ही होगी। आप गोल्ड में निवेश करने के अलावा भूमि में भी निवेश कर सकते हैं। शेयर बाजार में औसत समय रहेगा।