Annual Horoscope 2024 of Radix Mulank 5 : अंक शास्त्र के अनुसार वर्ष 2024 का जोड़ 8 बन रहा है जो कि शनि का अंक है। इसमें 2 चंद्र का और 4 राहु का अंक है। इसलिए इस वर्ष को शनि के कारण जहां स्थायित्व वाला वर्ष माना जा रहा है वहीं चंद्र एवं राहु के कारण उतार-चढ़ाव भरा वर्ष कहा जा रहा है। यदि आपका मूलांक 5 है तो यह बुध का अंक है। जानिए वर्ष 2024 का भविष्यफल।
मूलांक 5
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को हुआ है तो मूलांक 5 है)
भविष्यफल : 5 है तो बुध, 14 है तो बुध के साथ सूर्य और राहु और 23 है तो बुध के साथ चंद्र और बृहस्पति है का भी प्रभाव रहेगा। जन्म दिनांक 5 है तो अच्छा समय रहेगा, 23 है तो बहुत अच्छा वर्ष रहेगा और 14 है को मिलाजुले प्रभाव वाला वर्ष रहेगा।
शिक्षा : शिक्षा में आप बेहतर करने वाले हैं क्योंकि इस वर्ष बुध के कारण आपकी बुद्धि तेज रहने वाली है लेकिन पढ़ाई के प्रति आप लापरवाह रहने वाले हैं। बेहतर होगा कि आप कड़ी मेहतन से पीछे न हटें। अन्यथा असफलता हाथ लग सकती है।
नौकरी : नौकरी में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। इस वर्ष आय में बढ़ोतरी होगी और कार्य के सिलसिले में यात्रा के योग भी बनेंगे। कार्य के नए अवसर मिलेंगे। नौकरी बदलने का सोच रहे हैं तो बदल सकते हैं।
व्यापार : गलतफहमी में पड़कर या किसी के बहकावे में आकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय नहीं लेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा। सोच समझकर निवेश करें। हालांकि बुध के कारण व्यापार बेहतर चलने वाला है। शनि का भी साथ मिलेगा।
रिलेशनशिप : यदि आप सच में पार्टनर से प्रेम करते हैं तो रिश्ता बना रहेगा अन्यथा ब्रेकअप तय है। रिश्तों में किसी भी प्रकार की गलतफहमी न पालें और विश्वास के साथ आगे बढ़ें। इस वेँ भूमि, भवन, वाहन इत्यादि की खरीदारी का निर्णय सोच समझकर ही लें। प्राथमिकता तय करें। संतान के साथ आपसी संबंध कमजोर न होने पाएं, इस बात के प्रयास करें।
सेहत : इस वर्ष आपको सेहत के प्रति सावधान रहने की जरूरत है। घबराहट, बेचैनी, तनाव रह सकता है। पाचन तंत्र, एलर्जी या त्वचा संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
खास अंक : साल 2024 में आप पर मुख्य रूप से 5, 8, 1, 2 और 3 अंकों का विशेष प्रभाव रहेगा।