रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2024
  4. Libra job business education career 2024
Written By

तुला राशि 2024 : कैसा रहेगा करियर, एजुकेशन, व्यापार या नौकरी के लिए अगला वर्ष

तुला राशि  2024 : कैसा रहेगा करियर, एजुकेशन, व्यापार या नौकरी के लिए अगला वर्ष - Libra job business education career 2024
Libra zodiac sign Tula Rashi bhavishyafal 2024 : यदि आपका जन्म 23 सितंबर से 22 अक्टूबर के बीच हुआ है तो सूर्य राशि के अनुसार आपकी राशि तुला है। यदि आप नौकरीपेशा हैं, व्यापारी हैं या अभी पढ़ाई कर रहे हैं और करियर बनाने में लगे हैं तो जानिए कि वर्ष 2024 आपके लिए कैसा रहेगा।
 
तुला राशि नौकरी 2024 | Libra job 2024: वर्षारंभ में शुक्र दूसरे भाव में, पूरे वर्ष शनि पंचम भाव में, वर्ष के प्रारंभ में गुरु सप्तम भाव में गोचर करेगा। यह स्थिति शुभ है। फिर गुरु के अष्टम भाव में जाने से कामकाज में कुछ परेशानियां खड़ी होंगी, लेकिन राहु के छठे भाव में भ्रमण करने से यह परेशानी दूर होगी। केतु का 12वें भाव में भ्रमण परेशानी खड़ी करेगा लेकिन अंत में सफलता दिलाएगा। वर्ष 2024 के ग्रह नक्षत्र यह बता रहे हैं कि करियर और नौकरी में इस वर्ष की शुरुआत में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। हालांकि मध्य में बृहस्पति के नवम भाव में होने से नौकरी में बदलाव होने की संभावना है, लेकिन नवम भाव में और फिर दशम भाव में मंगल के जाने से अच्छी नौकरी मिलने की संभावना भी बनेगी। पंचम भाव का शनि नौकरी में अच्छे योग बनाएगा लेकिन आपको कड़ी मेहनत करना होगी। देव गुरु बृहस्पति की कृपा से और शनि महाराज की उपस्थिति से नई नौकरी प्राप्त होने के योग भी हैं।
तुला राशि व्यापार 2024 | Libra business 2024: वर्ष की शुरुआत में राहु का छठे भाव में, सूर्य एवं मंगल का तीसरे भाव में, बुध एवं शुक्र का दूसरे भाव में और शनि एवं बृहस्पति का योग व्यापारियों के लिए शुभ संकेत दे रहा है। व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा लेकिन वर्ष के मध्य में यह थोड़ा मंदा रह सकता है। यदि आप योजना पूर्ण कार्य करते हैं तो फिर व्यापार में उतार चढ़ाव की स्थिति से बच जाएंगे। इसलिए हमारी सलाह है कि वर्ष की शुरुआत में जब ग्रहों की अच्‍छी स्थिति रहेगी तभी व्यापार को विस्तार देने का कार्य प्रारंभ कर दें। बुध के उपाय करके लाभ पाया जा सकता है।
तुला राशि करियर एजुकेशन | Libra career and Education 2024: वर्ष 2024 के ग्रह गोचर के अनुसार इस वर्ष छात्रों को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि चतुर्थ भाव के स्वामी शनि ग्रह आपकी कुंडली के पंचम भाव में रहेंगे। हालांकि यदि आप शनि के उपाय करते हैं तो पढ़ाई पर आपका फोकस बढ़ेगा और तब प्रतियोगी परीक्षा में सफल हो सकते हैं। हालांकि यदि आप यह नहीं भी करते हैं तो वर्ष के मध्य में राहु के कारण सफलता मिल सकती है। हमारी सलाह है कि आप वर्ष की शुरुआत से ही कड़ी मेहनत को ही महत्व दें। शिक्षा में भी बदलाव के संकेत हैं। विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष चुनौतियों से भरा रहने वाला है।
ये भी पढ़ें
मूलांक 6 के लिए कैसा रहेगा साल 2024 का भविष्य