मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2024
  4. Libra love horoscope
Written By WD Feature Desk

तुला राशि वार्षिक लव लाइफ राशिफल 2024

Tula Rashi Love Life 2024
Tula Rashi Love Life 2024 : यदि आपका जन्म 23 सितंबर से 22 अक्टूबर के बीच हुआ है तो सूर्य राशि के अनुसार आपकी राशि तुला है। यदि आप किसी के साथ पहले से ही प्रेम में है या कहें कि लव लाइफ जी रहे हैं तो जानिए कि 2024 में कैसी जमेगी आपकी आपने पार्टनर के साथ।
 
तुला राशि प्रेम-रोमांस लव लाइफ 2024 | Tula Rashi Love Romance Life 2024: प्रेम संबंधों के लिए दूसरे भाव में शुक्र अच्छे संकेत दे रहा है लेकिन वर्ष के बीच में समस्याएं हो सकती हैं। वर्ष की शुरुआत में दूसरे भाव में शुक्र और बुध के होने से आपकी वाणी में मीठास रहेगी जिसके चलते प्रेम संबंध में भी मिठास रहेगी। शनि के पंचम भाव में होकर सप्तम, एकादश और द्वितीय भाव पर दृष्टि होने से प्रेम विवाह के योग बनेंगे। 
 
पारिवारिक जीवन में सुख रहेगा। तीसरे भाव में सूर्य और मंगल के होने से भाई बहनों को लाभ होगा। हालांकि आपको सलाह दी जाती है कि परिवार के किसी सदस्य से लड़ाई झगड़ा न करें, अन्यथा नौकरी और व्यापार में आपको बुरे दिन देखना पड़ सकते हैं। परिजनों के सहयोग से ही आप सफल हो पाएंगे।
 
घर-परिवार में वर्ष के आरम्भ में मांगलिक कार्य, विवाह, जन्मोत्सव संपन्न होंगे लेकिन आपके परिवार के सदस्यों के साथ मतभेद भी रहेंगे। आप क्रोध पर काबू रखें। समझदारी से काम लेंगे तो धन सम्पत्ति और सुविधाओं का विस्तार होगा। अविवाहित हैं तो विवाह के योग बन रहे हैं। संतान पक्ष की ओर से यह अनुकूल समय है। वैवाहिक संबंधों के लिए वर्ष की शुरुआत अनुकूल रहेगी।