गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2020
  4. Number 3
Written By

Numerology 2020 Number 3 : मूलांक 3 के लिए क्या लाया है नया साल

Numerology 2020 Number 3  : मूलांक 3  के लिए क्या लाया है नया साल - Number 3
अंक ज्योतिष 2020 के अनुसार मूलांक 3 वाले लोगों के लिए  यह साल मिलाजुला दिखाई दे रहा है, इसलिए इस साल आपको अपनी चुनौतियों का डटकर सामना करना पड़ेगा, तभी जीवन में अच्छी तरह के फल मिलने की संभावना बनेगी। आप को विशेष तौर पर अपने कार्यक्षेत्र और अपने दांपत्य जीवन पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी क्योंकि यही दो क्षेत्र ऐसे होंगे, जहां आपको अधिक परेशानियां मिल सकती हैं। 
 
अपने काम पर पूरा फोकस बनाए रखें, नहीं तो आपके वरिष्ठ अधिकारी आप से नाराज होकर कोई सख्त कदम उठा सकते हैं। कार्यस्थल पर किसी से भी झगड़ा मोल ना लें। पारिवारिक जीवन की बात करें, तो उसने माता-पिता का स्वास्थ्य आपकी चिंता का कारण बन सकता है और इसके अतिरिक्त परिवार की अशांति भी आपको चिंतित करेगी, लेकिन यदि आप धैर्य से काम लेंगे, तो स्थितियां धीरे-धीरे सुधरने लगेंगी। इस वर्ष आपको अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना होगा और किसी भी प्रकार के अवरोध से बचने का प्रयास करना होगा क्योंकि इससे आपकी पढ़ाई का नुकसान हो सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे लोगों को अभी और मेहनत करनी पड़ेगी। 
 
आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन आमदनी भी ठीक-ठाक रहेगी, जिससे आप एक बजट प्लान करके अपने खर्चों को नियंत्रण में रख पाएंगे। प्रेम संबंधों में आपको थोड़ा संभल कर चलना होगा क्योंकि ऐसी संभावना बनेगी कि आपका प्रेमी आप पर अपना विश्वास खो सकता है। इसलिए अपनी लव लाइफ के प्रति लापरवाही ना बरतें और अपने साथी के प्रति जिम्मेदार और ईमानदार रहें। दांपत्य जीवन अनुकूल रहेगा और जीवनसाथी का सहयोग जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आपके साथ होगा। 

ये भी पढ़ें
Numerology 2020 Number 2 : मूलांक 2 के लिए क्या लाया है नया साल