19 नवंबर से विवाह के शुभ कार्य आरंभ हो गए हैं। उसके बाद आगामी 16 दिसंबर 2019 से खरमास शुरू हो जाएगा जो 14 जनवरी को समाप्त होगा। गुरु उदय होने और खरमास शुरू होने के दौरान मात्र 10, 15 और 16 दिसंबर को ही शादियां होंगी।
19 नवंबर से शादियों के शुभ मुहूर्त विधिवत शुरू हो गए हैं। सूर्य 17 नवंबर को वृश्चिक राशि में आ गए हैं। इसके बाद लगातार पुनर्वसु, पुष्य, श्लेषा नक्षत्र होने के चलते 19 नवंबर की रात्रि से शादी के मुहूर्त शुरू हुए। 12 दिसंबर को खरमास शुरू होने से पहले पश्चिम में गुरु के अस्त होने के चलते लग्न मंडप का दौर 12 दिसंबर को रुक जाएगा। फिर अगले वर्ष 2020 में मकर संक्रांति से दोबारा शादियां शुरू होंगी।
2019 शादियों के मुख्य मुहूर्त
नवंबर-19, 20, 21,22, 23, 24, 25, 28,29 व 30
दिसंबर- 5, 6, 7, 11, 12।
वर्ष 2020 में मात्र 79 दिन होंगी शादियां
अगले वर्ष एक साल में मात्र 79 शादियों के मुहूर्त हैं। 2020 में पूरे साल मात्र कम लग्न होने के चलते एक दिन में कई शादियां होंगी।
2020 की शादियों के मुख्य मुहूर्त...
जनवरी- 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 29, 30 व 31
फरवरी- 3,4,5,9, 10, 11,12, 13, 14, 15, 16, 17, 18 ,19, 20, 21, 25, 27 व 27
मार्च-1, 2, 3, 4, 7, 8, 9, 10, 11, 12 व 13
अप्रैल-14, 15, 25, 26 व 27
मई-1, 2, 3, 4, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 17,18, 19, 23, 24 व 25
जून-13, 14, 15, 25, 26, 27,28, 29 व 30
नवंबर-26, 29 व 30
दिसंबर-1, 2, 6, 7,8, 9, 10 व 11