गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2018
  4. 2018 Gemini yearly horoscope

मिथुन राशि का वार्षिक भविष्यफल : पं. प्रेम कुमार शर्मा के अनुसार

मिथुन राशि का वार्षिक भविष्यफल : पं. प्रेम कुमार शर्मा के अनुसार - 2018 Gemini yearly horoscope
मिथुन राशि वालों के लिए यह साल काफी हर तरीके से शानदार रहने वाला है। राशिफल 2018 के मुताबिक इस साल आपके पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में काफी बदलाव होंगे। इस वर्ष के पहले 6 महीने आपके लिए काफी महत्वपूर्ण रहेंगे। उस अवधि में आपकी तरक्की भी संभव है। कार्यस्थल पर आपको सुखद परिणाम मिलेंगे। 
 
इस साल आपकी आय में भी वृद्धि होने के योग हैं। प्राइवेट काम करने वालों के लिए मई और जून का महीना भी काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस अवधि में व्यापार करने वालों को भी मुनाफा हो सकता है। सितारों की चाल आपके अनुकूल है। जुलाई और अगस्त के महीने में यात्रा की योजना भी बन सकती है। अगर किसी संपत्ति के लिए निवेश कर रहे हैं तो साल के आखिरी 6 महीने आपके लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं। 
 
इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहने वाली है। आय के अधिक स्रोत भी आपको मिलेंगे। इस वर्ष आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। लॉटरी में पैसा लगाने जैसी गतिविधियों से दूर ही रहें। शिक्षा की बात करें तो पढ़ाई के प्रति की गई मेहनत का फल आपको अवश्य मिलेगा। यह साल आपके लिए काफी शानदार रहने वाला है। इस अवधि के दौरान आप अपनी पढ़ाई को लेकर सक्रिय रहेंगे। 
 
पारिवारिक मामलों में इस साल आपको मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। परिवार के साथ थोड़ा कम समय बिता पाएंगे। इसलिए जब भी समय मिले, अपने परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताएं। कुछ लोगों की शादियां भी इस वर्ष हो सकती हैं। सेहत के मामले में आपको सतर्क रहने की जरूरत है। सेहत के प्रति कुछ उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकते हैं। इसलिए डॉक्टरों से ली गई सलाह आपके लिए लाभदायक साबित होगी, वहीं वाहन चलाने में थोड़ी सावधानी रखें और साथ ही योग और व्यायाम पर भी ध्यान दें। 
 
शुभ महीने- मई, जून, अगस्त, सितंबर।
उपाय- 1. रविवार को भैरव मंदिर के दर्शन करें।
2. मौका मिले तो किसी गरीब की मदद करें।
शुभ रंग- संतरी, गुलाबी, गहरा नीला।
शुभ अंक- 4, 6, 19।
ये भी पढ़ें
ठंड में सर्दी, खांसी, फ्लू से बचाएंगी यह 5 चीजें