गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2017
  4. Modi in new year 2017

प्रधानमंत्री मोदी के लिए कैसे हैं नए साल के सितारे

प्रधानमंत्री मोदी के लिए कैसे हैं नए साल के सितारे - Modi in new year 2017
प्रधानमंत्री मोदी की कुंडली में लग्न से शनि का जो साया पिछले ढाई साल से मंडरा रहा था, वह 26 जनवरी के बाद से दूर होगा। जो विरोध अब तक चला आ रहा था, वह भी धीरे-धीरे दूर होगा।

अभी तक की मानसिक अशांति दूर होगी। मंगल का प्रभाव बढ़ेगा, जो अब तक शनि ने दबा रखा था। शनि का गोचरीय भ्रमण 26 जनवरी के बाद से धनु पर द्वितीय भाव से होगा इससे जनता के बीच लोकप्रियता में वृद्धि होगी। देश की राजनीति में फर्क स्पष्ट नजर आएगा। 
 
स्वास्थ्य बेहतर रहेगा व पहले से ज्यादा स्वस्थ व स्फूर्तिवान नजर आएंगे। वर्तमान में जिस आर्थिक भूचाल के लिए मोदी जी को जिम्मेदार माना जा रहा है वह गुरु के   कन्या राशि में होने से तथा पंचम भाव पर राहु की दृष्टि पड़ने से आया। 16 सितंबर के बाद गुरु के तुला में आने से माहौल आशावादी और सुधारजनक रहेगा। राजनीतिक मसले हल होने की संभावना बढ़ जाएगी। 
 
शत्रुपक्ष पर प्रभाव बढ़ेगा, वहीं बाहरी शत्रुओं से निजात पाने में सक्षम होंगे। विदेश संबंधी मामलों में संभलकर चलना होगा। मोदी जी की नीति में रोजगारोन्मुखी रूझान स्पष्ट नजर नहीं आएगा। स्त्रियों के मामलों में भी कोई बहुत ज्यादा सकारात्मक माहौल नहीं रहेगा। शनि का गोचरीय भ्रमण वाणी भाव से सम होने की वजह से वाणी का प्रभाव और वर्चस्व बढ़ेगा। 
ये भी पढ़ें
अश्वमेध यज्ञ का फल देती है सफला एकादशी : पढ़ें प्रामाणिक व्रत कथा