शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. India Pakistan match in Asia Cup could be intruppted due to rain
Written By
Last Modified: गुरुवार, 31 अगस्त 2023 (18:58 IST)

Asia Cup में India vs Pakistan मैच हो सकता है कैंसिल?

2 तारीख को मजा हो सकता है किरकिरा

Asia Cup में India vs Pakistan मैच हो सकता है कैंसिल? - India Pakistan match in Asia Cup could be intruppted due to rain
एशिया कप Asia Cup में सबकी नजरें भारत पाकिस्तान मैच पर टिकी हुई हैं। दोनों ही देशों के फैंस उच्च श्रेणी का क्रिकेट देखने के लिए लालयित हैं। लेकिन एक बुरी खबर दोनों ही देशों के फैंस को परेशान किए हुए है। ऐसा अनुमान है कि 2 तारीख को मैच का मजा बारिश खराब कर सकती है।

गौरतलब है कि पिछली बार भी जब भारत पाकिस्तान का मुकाबला टी-20 विश्वकप में मेलबर्न के मैदान पर खेला गया था तब भी बारिश की संभावना थी लेकिन फैंस की प्राथना कबूल हो गई और एक बार भी बारिश के कारण मैच में बाधा नहीं आई।

श्रीलंका के स्थानीय मौसम विभाग की मानें तो 2 सितंबर शनिवार को पल्लकेले में होने वाले भारत पाकिस्तान मैच में बारिश खलल डाल सकती है। मैच में 90 फीसदी बारिश आने की संभावना है। हालांकि यह बारिश इतनी आती है कि मैच ही धुल जाए या फिर इतनी आती है कि थोड़ी देर ही व्यवधान पड़े, या फिर इतनी आती है कि कुछ ओवर कटे यह कहा नहीं जा सकता।

फिलहाल जहां भारत और पाकिस्तान का मैच होना है वहां अभी मेजबान और गत विजेता श्रीलंका बांग्लादेश के साथ मैच खेल रहा है और अभी तक बारिश का कोई भी नामों निशान नहीं है। दोनों देशों के फैंस सहित प्रसारक भी यह ही चाहेंगे कि मैच बारिश के कारण नहीं धुले अन्यथा व्यवसायिक नुकसान झेलना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें
Viacom 18 से हर मैच के लिए बीसीसीआई को मिलेगें 67 करोड़ रुपए, 7 करोड़ का होगा फायदा