गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. Ishan Kishan to step in against Pakistan in a first at the optimum level
Written By
Last Modified: गुरुवार, 31 अगस्त 2023 (12:37 IST)

पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच में मैदान पर उतरेंगें ईशान किशन

पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच में मैदान पर उतरेंगें ईशान किशन - Ishan Kishan to step in against Pakistan in a first at the optimum level
केएल राहुल KL Rahul चोट के कारण आगामी Asia Cup एशिया कप के पहले दो मैचों से बाहर हो गये हैं जिससे भारतीय टीम में उनकी वापसी में देरी होने के साथ पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए उनकी मौजूदगी पर सवाल भी उठ रहे हैं।

बहरहाल एक खिलाड़ी की अनुपस्थिति दूसरे खिलाड़ी के लिए मौका बन जाती है। ऐसे में केएल राहुल की जगह अंतिम ग्यारह में Ishan Kishan ईशान किशन शामिल होंगे। वह पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले साल 2021 टी-20 विश्वकप में वह दल का हिस्सा थे लेकिन पाक के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव को उन पर तरजीह दी गई थी।

राहुल की अनुपस्थिति में ईशान किशन के विकेटकीपर की भूमिका निभाने की संभावना है। संजू सैमसन रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर श्रीलंका जायेंगे लेकिन वह तकनीकी रूप से 17 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।किशन को बल्लेबाजी क्रम में कहां मौका मिलेगा यह देखना दिलचस्प होगा।वेस्टइंडीज के दौरे पर वह सलामी बल्लेबाजी करते हुए देखे गये थे और तीनों ही मैचों में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था।

  • बल्लेबाजी क्रम पर है सवाल

द्रविड़ ने कहा, ‘‘ हमारे लिए यह महज दो मैचों की बात है। केएल अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है। हम विश्व कप से पहले अतिरिक्त सावधानी बरताना चाहते हैं। वह अगले कुछ दिनों में मैच जैसी परिस्थितियों में अभ्यास करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम उम्मीद कर रहे है कि वह सिर्फ दो मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होगा और वह बाद के मैचों में वापसी कर लेगा। हमें इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में भी भाग लेना है।’’


गौरतलब है कि भारतीय टीम एशिया कप के शुरुआती मुकाबले में दो सितंबर को पाकिस्तान और उसके बाद चार सितंबर को नेपाल से भिड़ेगी। राहुल इन दोनों मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह टूर्नामेंट के ‘सुपर फोर’ चरण में टीम से जुड़ेंगे।

राहुल की यह चोट उनकी जांघ की पिछली चोट से संबंधित नहीं है। राहुल जांघ की चोट के कारण पिछले कई महीनों से खेल से दूर हैं।उन्हें जांघ से चोट से उबरने के बाद बुधवार से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया था।

द्रविड़ ने एशिया कप के लिए रवानगी से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘केएल ने हमारे साथ अच्छा सप्ताह बिताया है। वह अच्छा खेल रहा है, वास्तव में अच्छी प्रगति कर रहा है। वह हालांकि कैंडी चरण की यात्रा के पहले भाग के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा।’’

कोच ने कहा कि राहुल एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में ही रुकेंगे और टूर्नामेंट में उनकी भागीदारी पर चार सितंबर को फैसला किया जाएगा।

द्रविड़ ने कहा, ‘‘ जब हम यहां से रवाना होंगे तब अगले कुछ दिनों तक एनसीए उनकी देखभाल करेगा। हम चार सितंबर को फिर से उसका आकलन करेंगे। लेकिन संकेत अच्छे दिख रहे हैं। वह पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।’’

भारतीय क्रिकेट बोर्ड को पांच सितंबर तक विश्व कप के लिए आईसीसी को 15 खिलाड़ियों की सूची सौंपनी है। इस टीम में 27 सितंबर तक बदलाव किया जा सकता है।


ये भी पढ़ें
INDvsPAK बेहद मामूली अंतर से पाकिस्तान से हारा भारत, रहा रोमांचक मैच