• Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. शाजापुर
Written By Naidunia
Last Modified: शाजापुर , बुधवार, 22 फ़रवरी 2012 (08:21 IST)

इंटरनेट अंकसूची मान्य करें

इंटरनेट अंकसूची मान्य करें -
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कलेक्टर सोनाली वायंगणकर को ज्ञापन सौंपा। इसमें माँग की गई कि पटवारी चयन परीक्षा के लिए कम्प्यूटर डिप्लोमा की इंटरनेट अंकसूची को आवेदन के साथ संलग्न किए जाने की अनुमति प्रदान की जाए।


परिषद के अध्यक्ष अधीर यादव के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि पटवारी चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कराए जा रहे हैं। इसमें एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा या डिग्री अनिवार्य की गई है लेकिन कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा कम्प्यूटर डीसीए, एडीसीए, पीजीडीसीए आदि का परीक्षा परिणाम तो इंटरनेट पर घोषित कर दिया गया है लेकिन अभी मूल अंकसूची विद्यार्थियों को उपलब्ध नहीं कराई गई है। आवेदन के साथ यदि मूल अंकसूची संलग्न किए जाने की अनिवार्यता को लागू किया गया तो जिले के लगभग एक हजार से अधिक अभ्यर्थी चयन परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित रह जाएँगे। माँग की गई है कि परीक्षा में बैठने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास यदि मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर डिप्लोमा की इंटरनेट अंकसूची है तो उन्हें भी पटवारी चयन परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाए। इस अवसर पर परिषद के मयूर भावसार, सचिन यादव, मनीष गवली, लाड़सिंह गुर्जर, नेमीचंद परमार, सावन मालवीय, श्याम टेलर, अभिषेक सक्सेना, रवि कराड़ा, जितेंद्र सोंती, लव गुर्जर, चेतन सोलंकी, राजेश मालवीय, जितेंद्र प्रजापति आदि उपस्थित थे।