• Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. शहडोल
Written By Naidunia
Last Modified: शहडोल , गुरुवार, 2 फ़रवरी 2012 (07:48 IST)

कोयला एवं साइकिल जब्त

कोयला एवं साइकिल जब्त -
बुधवार की सुबह अमलाई ओसीएम से बोरियों में कोयला चोरी कर ले जा रहे लगभग दो दर्जन लोग सुरक्षाकर्मियों को देखते ही बोरी छोड़कर भाग गए। सुरक्षाकर्मियों ने बीस बोरी कोयला एवं एक साइकिल जब्त की। पिछले काफी समय से पहाड़ी के रास्ते बड़ी संख्या में कोयला चोर खदान में घुस जाते हैं व ओबी से कोयला छांटकर बोरियों में भरकर जंगल के रास्ते निकल जाते हैं। मंगलवार को कोयला चोर जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, खदान में घुस गए और बोरियों में कोयला भरकर निकल ही रहे थे, उसी समय खदान में पदस्थ सुरक्षा श्रमिकों ने उन्हें खदेड़ा। सुरक्षाकर्मियों को आता देख कोयला चोर जंगल के रास्ते निकल गए। इसके अलावा खदान के पास से ही एक युवक कबाड़ के टुकड़े चोरी कर ले जा रहा था, सुरक्षाकर्मियों को देख वह भी कबाड़ छोड़कर भाग गया।


अमलाई ओसीएम में कोयला चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी सैकड़ों बार खदान के अंदर से कोयला चोरी हुआ है। कोयला चोरी पर लगाम लगाने के लिए सुरक्षा प्रहरियों को खास हिदायत दी गई थी। साथ ही गश्त के लिए नई टीम का भी गठन किया गया था। पिछले दिनों बंगवार खदान में कोयला चोरी कर भाग रहे लोगों पर सुरक्षा प्रहरी ने फायर किया था, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया था।