• Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. रतलाम
Written By Naidunia
Last Modified: रतलाम , गुरुवार, 20 अक्टूबर 2011 (00:54 IST)

जैन मंदिरों में लगाए सीसी टीवी कैमरे

मंदिर
जैन मंदिरों में हो रही चोरी की वारदातों का पता लगाने में विफल रही रतलाम पुलिस अब मंदिर व्यवस्थापकों को मंदिरों में टीवी कैमरे लगाने की सलाह देती नजर आ रही है। गत दिवस रतलाम के कबीर साहब के मंदिर में हुई चोरी का पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है।


एसपी डॉ. रमनसिंह सिकरवार ने बुधवार को स्थानीय पुलिस नियंत्रण कक्ष में बैठक ली। इसमें जैन समाज संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। एसपी डॉ. सिकरवार ने बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को मंदिरों में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए क्लोज सर्किट टीवी कैमरे लगाने की सलाह दी। उन्होंने मंदिरों के पुजारी एवं पंडितों को भी इस संबंध में पाबंद करने को कहा। गौरतलब है कि कबीर साहब के मंदिर से पूर्व बिबड़ौद क्षेत्र के प्राचीन मंदिर सहित अन्य मंदिरों को चोर निशाना बना चुके हैं। बैठक में सीएसपी जीएस वर्धमान, समाज के प्रतिनिधि झमक भरगट, अशोक जैन लाला सहित अन्य मौजूद थे। -निप्र