• Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. रतलाम
Written By Naidunia
Last Modified: रतलाम , मंगलवार, 20 मार्च 2012 (00:48 IST)

पप्पू सेक्सी के मकान से 9 जुआरी धराए

ुपप्पू सेक्सी
सागोद रोड स्थित जैन स्कूल के सामने पप्पू सेक्सी के मकान में पुलिस ने दबिश देकर सोमवार रात 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी फरार हो गया। मौके से 12 मोबाइल फोन, तलवार, पिस्टल, कारतूस और लाल मिर्च जब्त की गई। आरोपियों के कब्जे से 12 हजार 790 रु. बरामद किए गए हैं।


सीएसपी जीएस वर्धमान ने बताया कि एसपी डॉ. रमनसिंह सिकरवार को मुखबिर से सागोद रोड पर जुआघर संचालित होने की सूचना मिली थी। इस पर आईपीएस गौरव तिवारी और उनके नेतृत्व में दल ने दबिश देकर कनक पिता नाथूलाल मूणत, विजय पिता बाबूलाल खंडेलवाल, कलाचंद पिता किशनलाल सोनी, संजय पिता कुंदनमल छाजेड़, घनश्याम पिता बंकटलाल उर्फ बाबूलाल माहेश्वरी, राजेश पिता जमनालाल माहेश्वरी, दीपक पिता मोहनलाल सोनी, संजय पिता पारसमल जैन गुगालिया और योगेंद्र पिता पूनमचंद दगड़ी को गिरफ्तार किया। दबिश के दौरान मौके से पप्पू सेक्सी उर्फ राकेश सकलेचा फरार हो गया। आरोपी संजय व विजय के विरुद्ध अवैध हथियार रखने का प्रकरण भी दर्ज किया गया है।


सीएसपी के अनुसार जुआघर में लाल मिर्च पिसी हुई रखी थी। इसे रखने की वजह पुलिस की दबिश होने पर आँखों में झोंककर फरार होने का मौका ढूँढना था, मगर सोमवार की दबिश में दरवाजे के पीछे रखी मिर्च आरोपी झोंक न सके।