शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. मंदसौर
Written By Naidunia
Last Modified: मंदसौर , सोमवार, 27 फ़रवरी 2012 (01:08 IST)

तीन दिनी जश्न-ए-उर्स आज से

तीन दिनी जश्न-ए-उर्स आज से -
हजरत वहीउद्दीन मियांजी सरकार का 82वाँ उर्स 27 से 29 फरवरी तक मनाया जाएगा। यह आयोजन मियांजी के दरबार किलेवाली दरगाह पर होगा। इस दौरान भंडारा एवं सूफियाना कव्वाली भी होगी। हजरत वकीलउद्दीन छोटे मियांजी सरकार ने बताया कि 27 फरवरी को प्रातः 8 बजे कुरानख्वानी होगी, दोपहर 3 बजे चादर शरीफ का जुलूस शुरू होगा, रात 9 बजे मिलाद शरीफ का कार्यक्रम होगा। 28 फरवरी को प्रातः 10 बजे से भंडारा होगा। शाम 5.30 बजे चादर शरीफ शिजराख्वानी गुलपोशी होगी। रात 9 बजे सूफियाना कव्वाली होगी। 29 फरवरी को प्रातः 10 बजे से भंडारा होगा। रात 9 बजे सूफियाना कव्वाली में कव्वाल यासीन अमराज व लोकेश जीवन शाबरी अपने कलाम पेश करेंगे। -निप्र