• Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. खरगोन
Written By Naidunia
Last Modified: खरगोन , बुधवार, 1 फ़रवरी 2012 (00:50 IST)

बिना अनुमति ना भेजें

बिना अनुमति ना भेजें -
जिले में किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में छात्राओं को बिना अनुमति संस्थाओं से नहीं भेजा जाए। इस प्रक्रिया में पालकों की सहमति जरूरी है। इस आशय के आदेश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने सभी शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्यों को दिए हैं। इस आदेश के साथ ही नईदुनिया की खबर का एक बार फिर असर हुआ है।


उल्लेखनीय है गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए आनन-फानन में समीपस्थ ग्राम बलवाड़ी के माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को बुलवाया गया था। इस आदेश के बाद छात्राएँ बेमन से इस आयोजन में शामिल हुए थीं, जिन्हें लगभग 20 किमी साइकल चलाना पड़ी थी। इस मामले के प्रकाशन के बाद से ही छात्राओं को समारोह में भेजने पर सवाल खड़े हुए थे। साथ ही छात्राओं के पालकों ने भी इस बात पर आपत्ति ली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने सहायक आयुक्त को मामले की जाँच करने के आदेश दिए। इसी क्रम में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आरके जैन ने संबंधित संस्था को भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति ना होने की बात कही। साथ ही जिले के सभी संस्था प्रमुखों को आदेशित किया है कि वे कार्यक्रमों में बिना पालकों की सहमति के छात्राओं को संस्था से अन्यत्र ना भेजें। -निप्र