शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. इंदौर
Written By Naidunia
Last Modified: इंदौर , बुधवार, 7 दिसंबर 2011 (13:10 IST)

मासूम की मौत के बाद एमवायएच में हंगामा

मासूम की मौत के बाद एमवायएच में हंगामा -
आठ माह के मासूम की मौत के बाद मंगलवार सुबह एमवायएच में जमकर हंगामा हुआ। मासूम के परिजनों ने आरोप लगाया है कि इलाज में बरती गई लापरवाही उसकी मौत का कारण बनी। उधर अस्पताल के डॉक्टरों ने लापरवाही से इंकार किया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार खजराना की हीना पैलेस कालोनी के निवासी इकबाल के आठ माह के मासूम बेटे रेहान को इलाज के लिए चार दिन पहले चाचा नेहरु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। इकबाल के अनुसार बच्चे को निमोनिया की शिकायत थी। दो दिन इलाज के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को कीडनी की बीमारी बताते हुए उसे एमवायएच की पीआईसीयू में भर्ती कर दिया। सोमवार को डॉक्टरों ने इकबाल से कहा कि बच्चे की तुरंत सर्जरी करना पड़ेगी। उन्होंने ऑपरेशन के लिए सामान भी बुलवा लिया। लेकिन सोमवार शाम ऑपरेशन करने के बजाय उसे मंगलवार के लिए टाल दिया। इस दौरान देर रात बालक की मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए। उनका कहना था कि अगर समय रहते ऑपरेशन कर दिया जाता तो बच्चे की जान बचाई जा सकती थी।


गंभीर हालत में भर्ती किया था

चाचा नेहरु अस्पताल के अधीक्षक डॉ.शरद थोरा ने बताया कि बालक की स्थिति भर्ती करते ही अत्यंत गंभीर थी। वह शुरु से ही वेंटिलेटर पर था। सोमवार शाम उसे केथेटर लगाना था लेकिन उसकी स्थिति खराब होने की वजह से उसे सुबह तक के लिए टाल दिया गया। इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई।