Last Modified: इंदौर ,
गुरुवार, 16 फ़रवरी 2012 (14:48 IST)
सरकारी जमीनें बिकने से बचाएँ
शहर में सरकारी जमीनों पर कब्जा कर लोगों को बेचने की शिकायत लगातार मिल रही है। इन पर कार्रवाई करें और जमीनों को अतिक्रमण व बिकने से बचाएँ। यह निर्देश कलेक्टर राघवेंद्रसिंह ने सभी एसडीओ को दिए है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कहा कि बार-बार निर्देश के बाद भी असर दिखाई नहीं दे रहा है। क्या सब ठीक चल रहा है। बुधवार को श्री सिंह ने राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। राजस्व वसूली में चल रही ढिलाई पर अंसतोष जताया। सभी एसडीओ को कहा कि सुस्ती से काम नहीं चलेगा। कोई कार्रवाई नहीं की जा रही हैं। क्या सभी तहसीलों में काम ठीक चल रहा है? उन्होंने वसूली में तेजी लाने के लिए कहा भी अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में एडीएम आलोकसिंह, एसडीओ विवेक श्रीवास्तव, नजूल अधिकारी शीलेन्द्र सिंह तहसीलदार व राजस्व अमला मौजूद था।