• Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. गुना
Written By Naidunia
Last Modified: गुना , शुक्रवार, 20 जनवरी 2012 (00:51 IST)

स्कूल परिसर में दलदल

स्कूल परिसर में दलदल -
गोपालपुरा में तीन सरकारी भवन हैं जिनमें तीन स्कूल और एक आंगनबाड़ी का संचालन होता है। यह नगर का पिछड़ा वार्ड है और विकास की दौड़ से छिटका हुआ भी है। कैंट के आगे इस जगह नगर के लोग या तो दशहरा देखने पहुंचते हैं या फिर पटाखे खरीदने। यहां सरकारी भवनों के पास बेशुमार गंदगी है। इतनी ज्यादा कि बच्चों के बीमार होने की आशंका बनी रहती है। स्कूल परिसर में हैंडपंप तो लगा दिया गया है लेकिन सोख्ता गड्डा नहीं होने से पूरा पानी स्कूल परिसर में ही दलदल मचा रहा है। पालकों का कहना है कि यहां की सफाई न तो स्कूल वाले करा रहे न वार्ड वाले। इस वजह से स्कूल की सफाई नहीं दिख पाती और बच्चों के पैर गंदे होते हैं। यहां पर एनएसएस वालों ने भी शिविर लगाया फिर भी उनका ध्यान गंदगी की ओर नहीं गया। वैसे इस वार्ड की पार्षद खुद एक बार झाड़ूू लगाकर बता चुकी है कि उनके वार्ड में सफाई की हालत क्या है और नगरपालिका उनकी कितनी सुन रही है।