शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. धार
Written By Naidunia
Last Modified: धार , सोमवार, 31 अक्टूबर 2011 (23:23 IST)

...तो 8 नवंबर को चक्काजाम

...तो 8 नवंबर को चक्काजाम -
भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में सोमवार को कलेक्टोरेट में किसानों ने विभिन्ना माँगों को लेकर धरना दिया। इस दौरान बिजली की अघोषित कटौती सहित किसानों की परेशानियों को लेकर संघ के पदाधिकारियों ने संबोधन में विद्युत वितरण कंपनी के रवैए के प्रति आक्रोश जताया। 20 सूत्री माँगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया। संघ ने ज्ञापन में चेतावनी दी कि आश्वासन के बाद भी यदि निराकरण नहीं होता है तो 8 नवंबर को इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम किया जाएगा।


मुख्य रूप से ज्ञापन में बताया गया कि कम से कम 12 घंटे थ्री फेस पर विद्युत आपूर्ति की जाए। ट्रांसफार्मर पर लोड से अधिक कनेक्शन दिए जा रहे हैं, इस ओर ध्यान दिया जाकर ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जाए। जिलेभर के 90 प्रतिशत ट्रांसफार्मर एवं सब स्टेशन प्रतिवर्ष ओवरलोड हो जाते हैं। इन्हें अंडरलोड किया जाए। इसके अलावा देलमी, बगड़ी तुर्क, जंबूरखेड़ी की 132 केवी लाइन गुलाब चक्कर से जोड़ने, देदला ग्रिड से देदला फीडर के 11केवी की लाइन बदलने सहित अन्य माँगों का ज्ञापन में उल्लेख किया है। धरना प्रदर्शन के दौरान संघ के प्रांतीय मंत्री राजेंद्र शर्मा, संभागीय मंत्री मोहन पाटीदार, जिला मंत्री राजेंद्र पाटीदार, जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर, गोपाल पाटीदार सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। सिटी मजिस्ट्रेट संदीप सोनी सहित विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने के साथ किसानों की परेशानी से भी अवगत कराया गया।