Last Modified: धार ,
गुरुवार, 16 फ़रवरी 2012 (01:00 IST)
अपहर्ता नाबालिग लड़की के साथ पकड़ा गया
जिले के ग्राम नागदा से एक नाबालिग लड़की को भगा ले गया युवक राजस्थान में महिला वकील की सजगता से पकड़ लिया गया। कानवन पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर बालिका को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने उनसे आभूषण व नकदी भी बरामद कर लिए हैं।
थाना प्रभारी प्रेमपालसिंह चौधरी ने बताया कि ग्राम नागदा का वीरेश पिता जादूसिंह बागरी (22) गाँव की ही एक 14 वर्षीय बालिका को 13 फरवरी की रात बहला-फुसलाकर ले भागा था। लड़की अपने साथ डेढ़ तौला सोने की दो चूड़ियाँ, तीन तौला सोने की दो चेन तथा साढ़े 7 हजार रु. नकद ले गई थी।
जावरा से दोनों चित्तौड़ के लिए ट्रेन में सवार हुए। ट्रेन में सवार निम्बाहेड़ा की वकील कुसुमलता भटनागर को शंका होने पर उन्होंने रेलवे स्टेशन पर तैनात प्रधान आरक्षक भूरेसिंह मनोहरसिंह को सूचना दी। इसके बाद दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बाद में दोनों को कानवान लाकर लड़की को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वीरेश को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। -निप्र