• Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. देवास
Written By Naidunia
Last Modified: देवास , गुरुवार, 8 सितम्बर 2011 (22:52 IST)

109 महिलाओं को मिला प्रेरणा पुरस्कार

109 महिलाओं को मिला प्रेरणा पुरस्कार -
महिला एवं बाल विकास विभाग की सक्रियता के चलते जिले में न सिर्फ विवाह के पंजीयन का आँकड़ा बढ़ रहा है, बल्कि बाल विवाह भी नियंत्रित हो रहे हैं। यही नहीं, बेटियों के प्रचार-प्रसार और परिवार नियोजन को भी पर्याप्त बढ़ावा मिल रहा है।


विभाग ने गुरुवार को प्रेरणा अवार्ड योजना के तहत जिलेभर से ऐसी 109 महिलाओं को पुरस्कृत किया, जिन्होंने न सिर्फ परिपक्व उम्र में विवाह किया, बल्कि परिवार नियोजन को महत्व दिया और संतान के रूप में बेटियों को भी प्राथमिकता दी। स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर में स्वास्थ्य राज्यमंत्री महेंद्र हार्डिया और हाटपीपल्या के विधायक दीपक जोशी ने इन महिलाओं को सम्मानित किया।


महिलाओं में बढ़ी जागरुकता

जनसंख्या स्थिरता कोष द्वारा जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाने, बाल विवाह और शीघ्र बच्चा होने जैसी कुरीतियों पर अंकुश लगाने के साथ ही माँ व बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के उद्देश्य से प्रेरणा पुरस्कार योजना प्रारंभ की गई है। बुधवार को ऐसे ही हितग्राहियों को पुरस्कार के रूप में किसान विकास पत्र बनाकर प्रदान किए गए। जिला कार्यक्रम अधिकारी तृप्ति त्रिपाठी ने बताया कि विभाग द्वारा जिलेभर से ऐसी करीब 250 महिलाओं को खोजा गया, जिनके प्रकरण बनाकर जनसंख्या स्थिरीकरण कोष भेजे गए। इनमें से 109 महिला हितग्राहियों को पुरस्कार के लिए चुना गया। उन्होंने बताया कि विभाग ने योजना के क्रियान्वयन में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसके परिणामस्वरूप जिले में परिवार नियोजन को बढ़ावा मिल रहा है। इससे लिंगानुपात की असमानता में भी कमोबेश कमी आएगी। यही नहीं, महिलाओं में इस विषय को लेकर जागरुकता भी बढ़ी है।


इन महिलाओं को किया पुरस्कृत

प्रेरणा अवार्ड योजना के तहत उन महिलाओं को पुरस्कृत किया गया, जिन्होंने 19 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर विवाह किया और जिनकी पहली संतान विवाह के दो साल बाद हुई व दूसरी संतान पहली संतान के जन्म के तीन साल बाद हुई हो। इसके अलावा दूसरी संतान के जन्म के एक वर्ष के भीतर परिवार नियोजन अपनाया हो और विवाह का पंजीयन भी करवाया हो।


किसान विकास पत्र से किया पुरस्कृत

लाभान्वित होने वाले दंपतियों को योजना के नियमानुसार 10 हजार से लेकर 17 हजार रु. तक के किसान विकास पत्र बनाकर दिए गए हैं, जो पोस्ट ऑफिस की जमा योजना के अनुसार हितग्राहियों को एक समयावधि के बाद दोगुना लाभ देगा।


देवास के नाम उपलब्धि

प्रेरणा अवार्ड योजना मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग के जिम्मे है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक इस दिशा में सुस्ती ही दिखाई है। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रयासों के चलते पूरे देश में योजना के क्रियान्वयन में देवास को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। परियोजना अधिकारी जीवन जेथलिया ने बताया कि विभाग ने जागरुकता अभियानों के तहत अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके चलते ही यह संभव हो सका। जिले के जिन विकासखंडों से महिलाएँ लाभान्वित हुईं, उनकी संख्या इस प्रकार है- सोनकच्छ से 17, खातेगाँव से 14, देवास ग्रामीण से 41, बागली से 20, टोंकखुर्द से 8 और कन्नाौद से 9। -निप्र