Last Modified: भोपाल ,
शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2012 (01:15 IST)
सीएजी का दल करेगा मनरेगा की जांच
प्रदेश में महानियंत्रक लेखा एवं लेखा परीक्षक (सीएजी) की टीम दो माह मनरेगा का परफारमेंस ऑडिट करेगी। इसके लिए 13 जिलों का चयन किया गया हैं। सीएजी की टीम को सहयोग देने के लिए मनरेगा लेखा परीक्षा का राज्य स्तरीय समन्वयक डॉ.राजीव सक्सेना को बनाया गया है। साथ ही ग्रामीण विकास महकमे की प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए हैं कि दल को जो भी दस्तावेज चाहिए, वे उपलब्ध कराए जाएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही सामने आने पर जिला कार्यक्रम समन्वयक की जिम्मेदारी तय होगी। जिले में काम को ठीक ढंग से अंजाम देने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
यहां होगा ऑडिटः बालाघाट, शहडोल, खरगोन, सतना, धार, अशोकनगर, दतिया, छिंदवाड़ा, इंदौर, सीहोर, विदिशा, शाजापुर और नीमच।