शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. बड़वानी
Written By Naidunia
Last Modified: बड़वानी , शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2011 (23:50 IST)

आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टोरेट में दिया धरना

आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टोरेट में दिया धरना -
भारतीय जनता मजदूर संघ के तत्वावधान में जिले की आँगनवाड़ी कार्यकर्ता अपनी समस्याओं को लेकर शुक्रवार को कलेक्टोरेट पहुँची और धरने पर बैठ गईं। मजदूर संघ के प्रमुख हीरालाल पाटीदार, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता मेहमूदा आपा, धनकौन तवर, मंगलाबाई ने बताया कि जिले में 700 आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और 700 सहायिकाएँ अपनी सेवाएँ देती हैं। इनकी कई समस्याएँ है, जिनका निराकरण जरूरी है। उन्होंने बताया कि आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को वेतन और मकान किराया समय पर घोषित दर से प्रतिमाह दिया जाए। आँगनवाड़ी में छोटे बच्चों के साथ उनके भाई-बहनों के आने पर भोजन एवं पोषण आहार देने पर रोक नहीं लगे। शासन द्वारा घोषित नया वेतन तुरंत एरियर सहित एकमुश्त दिया जाए। स्थानांतरित कर्मचारियों को आज ही रिलीव करें। पाटी परियोजना से प्रभारी अधिकारी को तुरंत स्थानांतरित करें। आँगनवाड़ी में स्कूल के समान छुट्टियाँ दी जाएँ। परियोजन की मीटिंग का समय निर्धारित हो। पंचनामे का समय निर्धारित हो।