शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. रोमांस
  4. »
  5. प्रेम गुरु
Written By ND

प्यार की केमिस्ट्री का फॉर्मूला

प्यार की केमिस्ट्री का फॉर्मूला -
मानस

NDND
हेलो दोस्तो! हर समय हम क्यों तमाम बातों को लेकर जरूरत से ज्यादा गंभीर रहते हैं। रिश्तों को लेकर तो हम इतने गंभीर हो जाते हैं कि उसका मौज-मस्ती और दिल्लगी वाला पक्ष बिल्कुल ही गायब हो जाता है। प्यार में किसी का झूठ पकड़ा गया तो प्रेमियों के लिए यही नाराजगी का कारण बन जाता है।

हफ्ते भर यही किच-किच चलती रहती है कि मजबूरी थी तो भला आखिर कैसी मजबूरी थी। इस तफ्तीश में रिश्ते की ऐसी फजीहत होती है कि मानों इस बेसिर-पैर का मुकदमा लड़ने से सूली पर चढ़ना ज्यादा आसान हो। अब भला इससे कौन इनकार कर सकता है कि झूठ बोलना, धोखा देना, बेवफाई करना आदि नहीं चल सकता है। प्रेम के रिश्ते में कोई यदि यह गलतियाँ बार-बार दुहरा रहा है तो क्या करना चाहिए? अरे बाबा आप तो फिर गंभीर हो गए। घबराने वाली कोई बात नहीं है। हो सकता है, वह उसके व्यक्तित्व का हिस्सा हो। और आपका व्यक्तित्व बिल्कुल उसके उलट। आप और आपका साथी एक-दूसरे को मैच कर रहे हैं कि नहीं यह जानने का फॉर्मूला भी निकाल लिया गया है।

कहते हैं न कि इश्क एक आग का दरिया है और तैर कर जाना है। आज हम पेश करेंगे आपके सामने एक "फन फॉर्मूला" जिसे आप आजमाएँ और अपने एकरसता भरे नीरस रिश्ते को बनाएँ सरस एवं मजेदार। यह फन फॉर्मूला वाली जाँच दोनों के लिए है। तैयार हैं आप। पेश है आपके समक्ष प्रश्नों की सूची। नियम भी आपको बता रही हूँ। इस टेस्ट से आपको पता चल जाएगा कि आप दोनों की जोड़ी कितनी मैच हो रही है। तो कलम उठाएँ और तैयार हो जाएँ।

हर प्रश्न के सामने जवाबों के विकल्प दिए गए हैं। सही जवाब को एक कागज पर या फाइल पर लिखते जाएँ।

श्रेणी-१
* मैं तो बस तत्काल ही काम कर डालता हूँ :
- पूर्णतः असहमत, असहमत, सहमत, पूर्णतः सहमत

* मेरी रुचियों का क्षेत्र व्यापक है :
- पूर्णतः असहमत, असहमत, सहमत, पूर्णतः सहमत

* अन्य के मुकाबले मुझमें अधिक ऊर्जा है :
- पूर्णतः असहमत, असहमत, सहमत, पूर्णतः सहमत

श्रेणी-२

* लोगों को प्रचलित पैमाने के अनुरूप ही व्यवहार करना चाहिए :
- पूर्णतः असहमत, असहमत, सहमत, पूर्णतः सहमत

* आमतौर पर मैं मानता हूं कि नियम-कायदे को पालन करना जरूरी है :
- पूर्णतः असहमत, असहमत, सहमत, पूर्णतः सहमत

* मेरे दोस्त और परिवार वाले कहेंगे कि मुझमें परंपरावादी मूल्य हैं :
- पूर्णतः असहमत, असहमत, सहमत, पूर्णतः सहमत

श्रेणी-
* मैं दूसरों के मुकाबले ज्यादा विश्लेषण और तर्क करता हूँ :
- पूर्णतः असहमत, असहमत, सहमत, पूर्णतः सहमत

* मैं भावुकता (इमोशन) को बीच में लाए बिना ही समस्याओं का समाधान कर सकता हूँ :
- पूर्णतः असहमत, असहमत, सहमत, पूर्णतः सहमत

* मुझे यह पता लगाने में मजा आता है कि कोई काम कैसे होता है :
- पूर्णतः असहमत, असहमत, सहमत, पूर्णतः सहमत

श्रेणी-
* मुझे अपने दोस्तों की इच्छा और जरूरत को गहराई से जानना पसंद है :
- पूर्णतः असहमत, असहमत, सहमत, पूर्णतः सहमत

* मैं लगातार खुद को खयालों (डे-ड्रीमिंग) में खोया हुआ पाता हूँ :
- पूर्णतः असहमत, असहमत, सहमत, पूर्णतः सहमत

* मैं अक्सर भावुक फिल्म देखने के बाद कई घंटे तक उससे प्रभावित रहता हूँ :
- पूर्णतः असहमत, असहमत, सहमत, पूर्णतः सहमत

स्कोर इस प्रकार दें- हर पूर्णतः असहमत उत्तर के लिए ० प्वाइंट। हर असहमत उत्तर के लिए १ प्वाइंट। हर सहमत उत्तर के लिए २ प्वाइंट और हर पूर्ण सहमत उत्तर के लिए ३ प्वाइंट।

हर श्रेणी के जवाबों का कुल जोड़ अलग-अलग निकालें। याद रखें सभी श्रेणी को एक साथ न जोड़ें।

पहली श्रेणी आपको यह बताती है कि आप किस दर्जे (डिग्री) के खोजी हैं।

दूसरी श्रेणी यह बताती है कि आप किस डिग्री के निर्माता हैं।

तीसरी श्रेणी के अनुसार आप किस दर्जे के "आदेश" देने वाले हैं।

चौथी श्रेणी का मतलब है कि आप किस डिग्री के वार्ता (मोल-तोल) करने वाले हैं।

इस उत्तर के अनुसार तीसरे और चौथे श्रेणी वाले आपस में रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए डेट पर जा सकते हैं। यानी मिसाल के तौर पर पहली श्रेणी में चार अंक आया है और दूसरी श्रेणी में किसी को चार अंक आया है तो वे डेट पर जा सकते हैं। जबकि पहली श्रेणी वाले को पहली श्रेणी का अंक पाने वाले के साथ ही जाना चाहिए। यानी "खोजी" को "खोजी" के साथ और "निर्माता" अंक पाने वाले को "निर्माता" के साथ ही डेट पर जाना चाहिए।

आप तो फिर गंभीर हो गए। ओहो यह सारी कसरत मजे के लिए की गई है। दिल्लगी, हँसी-मजाक को रोज के जीवन में शामिल रखें, प्यार की मुश्किलों से भरी डगर आसान हो जाएगी।