शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. बैंकों को आरबीआई की सलाह
Written By भाषा

बैंकों को आरबीआई की सलाह

Provide more finance to farming:RBI | बैंकों को आरबीआई की सलाह
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव ने गुरुवार को बैंकों से कहा कि वे खेती बाड़ी को अधिक वित्तपोषण उपलब्ध कराएँ ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास को गति दी जा सके।

यहाँ बैंक अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा 'बैंकों को ग्रामीण इलाकों में वित्तपोषण पर ध्यान देना चाहिए ताकि गाँवों में तीव्र आर्थिक वृद्धि सुनिश्चित की जा सके।'

वित्तीय समग्रता तथा वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के अभियान के तहत यह जालनगा गाँव में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस गाँव को यूको बैंक ने अपना रखा है।

रिजर्व बैंक के गवर्नर के कहा कि कृषि क्षेत्र को रिण देने में इस क्षेत्र में आधुनिक प्रौद्योगिकी और उपकरण के प्रयोग को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि कृषि उत्पादकता बढ़ाई जा सके।

सुब्बाराव ने बैंकों से उनके कार्यक्रमों के बारे में बातचीत भी की।(भाषा)