शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. अजब-गजब
  6. है कोई भूत खरीदने वाला!
Written By WD

है कोई भूत खरीदने वाला!

Kids world ghost | है कोई भूत खरीदने वाला!
क्राइस्ट चर्च के रहने वाले मेलविन एस. ने यह कहकर लोगों को चौंका दिया कि वह दो बोतलबंद भूतों को बेचना चाहता है। पहला भूत एक बुजुर्ग का है और दूसरा एक लड़की का। बिक्री के सामान की जानकारी देते हुए मेलविन ने बताया कि इन दोनों ने उसके घर में अजीब-अजीब हरकतें कीं। जैसे लाइट बंद-चालू करना, कुत्ते को डराना और चीजों को बिखराना।

फिर मेलविन ने एक ओझा की मदद से उन दोनों को एक बोतल में बंद कर दिया। जैसे ही दोनों भूत बोतल में बंद हुए, पानी का रंग नीला हो गया। मेलविन का कहना है कि उसे भूतों से डर लगता है इसलिए वह इन्हें बेचना चाहता है पर अगर किसी को भूतों की हरकतें मजेदार लगती हों तो वह इन्हें खरीद सकता है।

मेलविन की सूचना पर बहुत सारी प्रतिक्रियाएँ आईं। किसी एक ने तो यह भी कह दिया कि कहीं भूतों को शराब की बोतल में तो बंद नहीं किया वरना अब तो उन्हें चढ़ भी गई होगी।