सोमवार, 8 दिसंबर 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
  6. जैक्सन ने दी थी ब्रिटनी को सलाह
Written By भाषा

जैक्सन ने दी थी ब्रिटनी को सलाह

माइकल जैक्सन
माइकल जैक्सन ने अपने निधन से कुछ सप्ताह पूर्व ब्रिटनी स्पीयर्स को प्रसिद्धि के खतरों के बारे में कथित तौर पर आगाह किया था चकाचौंध भरी जिंदगी से समय से पहले संन्यास लेकर अपने जीवन और परिवार पर ध्यान देने की सलाह दी थी।

गायिका के एक करीबी सूत्र ने ‘लुक’ पत्रिका को बताया कि किंग आफ पॉप चिंतित थे कि ब्रिटनी की गति भी उनकी तरह हो सकती है। उल्लेखनीय है कि लोकप्रियता के शिखर पर पहुँचने वाले ‘किंग आफ पॉप’ की 1993 में बच्चों के यौन शोषण के आरोप के बाद उनकी छवि धूमिल हुई थी।

चर्चित पॉप गायक का कथित तौर दिल का दौरा पड़ने से 25 जून को निधन हो गया था। उन्होंने इससे कुछ सप्ताह पहले कथित तौर पर 27 वर्षीय ब्रिटनी को फोन किया था और उन्हें प्रसिद्धि के खतरों के प्रति आगाह किया था।